Project Google Navlekha Kya Hai?
Google Navlekha Kya Hai- भारतीय प्रकाशकों के लिए ऑनलाइन ट्रैफ़िक बढाने के लिए Google ने नवलेखा को लोंच किया है
तो दोस्तों आपके मन में श सवाल जरुर उठ रहा होगा की आप google Navlekha से कैसे पैसे काम सकते है तो आज हम आपको google नवलेखा के बारे में अधिक से अधिक जानकरी देने का प्रयास करुगा की Google Navlekha kya hai? और आप Google navlekha kaam kaise karta hai इसके बारे में बताने का प्रयास करुगा'
google navlekha गूगल की एक नई पहल है google navlekha की मदद से आप बिना किसी खास डिजिटल जानकारी के भी आप offline content को आसानी से online publish कर सकते हैं.
google navlekha सभी लोगों के लिए नही है यह उन लोगों के लिए है जो अखबार को अपना content (सामग्री) पब्लिस करते है अगर कोई व्यक्ति ऑफ़लाइन पत्रिकाएँ में अपना लेख लिखता है तो वह google navlekha के माध्यम से इस लेख को ऑनलाइन भी पब्लिश भी कर सकता है
Navlekha Kaam Kaise Karta Hai?
तो आपके मन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा की google navlekha काम कैसे करता है तो दोस्तों अगर आपके पास कोई PDF file है जैसे की magazine/newspaper , उस PDF file को navlekha website पर अपलोड करना है इसके बाद OCR तकनीक के द्वारा एक आर्टिकल के रूप में बदल जाएगा.इस प्रकार से आपको कोई मेहनत करने की जरूरत नही है इस navlekha के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपका आर्टिकल ऑनलाइन पढ़ सकता है
Google Navlekha Join Kyo Kare?
तो दोस्तों आपको पता ही चल गया होगा की Google navlekha kya hai अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की आप google navlekha से आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है
तो में आपको बता दू की आप google navlekha में ऑनलाइन प्रकाशन के अलावा आप google navlekha से आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते है अभी आपके पास जितने पाठक या followers है navlekha जॉब करने के बाद आपके आप जिनते पाठक या followers है आप उतने ही अच्छे पैसे कमा सकते है
Project Navlekha Kaise Join Kare?
गूगल के इस प्रजेक्ट में शामिल होने के लिए सबसे पहले तो आपका magazine/newspaper publication होना चाहिए इसके बाद इससे जुड़ने के लिए Google Project Navlekha Online Registration Procedure फॉलो कर सकते है|
- सबसे पहले आपको Project Navlekha Official Website पर जाना होगा इसके बाद सबसे निचे Sign Up आप्शन में क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको कुछ जानकरी देनी होगी और आपको यह जानकरी सही सही भरनी होगी
- सबसे पहले अपना नाम, इसके बाद पब्लिकेशन/कंपनी का नाम , ईमेल, मोबाइल नम्बर , दफ्तर का पता , पब्लिकेशन का RNI Registration Number, जैसे जानकारी डालनी होगी
- इसके बाद नवलेखा नियम और शर्तें पर tick लगाकर आपको Submit कर देना है.
Google Navlekha se Paise Kaise Kamaye?
अब हम आपको google navlekha se paise kaise kamaye? इसके बारे में बताने वाले है सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई जानकरी को पूरा करना होगा
- आपका नवलेखा एप्लीकेशन देखने के बाद गूगल खुद आपसे सम्पर्क करेगी
- इसके बाद गूगल टीम आपनी navlekha website बनाने में मदद करेंगी ताकि आप अपने प्रकाशन को ऑनलाइन ला सके
- बाद में आप navlekha tool के माध्यम से आप नये और पुराने लेख को ऑनलाइन पब्लिश भी कर सकते है
- आपके पास जो भी PDF file है इसके बाद आप इसे वेबासाइट पर भी लोड कर सकते है
- अगर आप अपने मनपसन्द लेख में कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप navlekha tool के माध्यम से कर सकते है
Publishers ke lie Navlekha ke Phayde
तो अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की आप Publishers ke lie Navlekha ke Benefits Kya Hai? तो अब हम आपको इसके बारे में बताने वाले है
- Project Navlekha ka Sabse Bada Benefit- अगर आप अपने ऑनलाइन पाठक बड़ा सकते है या आप पहले से ही मार्किट में है , और आज सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है अगर आप offline & online दोनों जगह अपना लेख देते है तो आपका विस्तार और अधिक हो सकता है
- Google AdSense- अगर आप इससे जुड़कर ऑनलाइन विज्ञापन देने वाले बड़े लोगों के पास पहुच जाते है जो आपकी वेबासाइट को विज्ञापन देने के लिए बोली लगाते है
Google Navlekha कौन कौन सी भाषाए शामिल है ?
इसमें अनेक भाषाए शामिल है जैसे की
- अंग्रेजी,
- हिंदी,
- मराठी,
- तमिल,
- मलयालयम
- तेलुगू