सेंट्रल टीम ने इंदौर की तारीफ की लेकिन मुंबई बाजार जैसी ना जुटे

*सेंट्रल टीम ने इंदौर की तारीफ की लेकिन बॉम्बे बाजार जैसी भीड़ ना जुटें : सांसद लालवानी*


रमजान की शुरुआत पर बॉम्‍बे बाजार में जुटी भीड़ को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने नाराजगी जताई है। दरअसल, बॉम्‍बे बाजार में रमजान के ठीक पहले भीड़ जुटने की तस्‍वीरें वायरल हुई थी जिस पर सांसद ने कहा है कि रमजान बड़ा पवित्र मौका है और सभी को शुभकामनाएं लेकिन इस बार रमजान का महीना बहुत चुनौतीपूर्ण समय में आया है। इंदौर में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और बॉम्बे बाजार में तो इतने केस आए हैं ऐसे में लॉकडाउन का उल्लघंन करके सड़कों पर उतरना गलत है। हमने सभी से निवेदन किया है कि घर पर ही रहे और प्रार्थना करें, अगर बॉम्बे बाजार में कल किसी कारण केस बढ़ते हैं तो फिर हम प्राथमिकता के आधार पर इलाज नहीं कर पाएंगे क्योंकि अस्पतालों पर बहुत दबाव है। साथ ही सांसद ने रमजान की वजह से क्‍वारंटाइन में सुबह 3:00 बजे खाने की व्यवस्था की मांग को भी ठीक नहीं बताया है। सांसद लालवानी का कहना है कि क्‍वारंटाइन में रखे गए सभी लोगों को एक सिस्टम के मुताबिक ही सारी सुविधाएं दी जा रही है और इसमें बदलाव करना संभव नहीं है।


*सेंट्रल टीम ने इंदौर की तारीफ की, सांसद ने कहा इंदौर के नागरिक है बधाई के पात्र*
सांसद ने कहा है कि कोरोना पर इंदौर की व्यवस्थाओं से सेंट्रल की टीम संतुष्ट होकर गई है। सेंट्रल टीम ने इंदौर में अस्पतालों की व्यवस्था और किराना वितरण प्रणाली को बेस्ट प्रैक्टिसेज के रूप में प्रचारित किया हैं। सांसद ने कहा है कि इसके लिए इंदौर के नागरिक बधाई के पात्र है जिन्होंने इतने कठिन समय में भी संयम रखा है और प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया है।


सांसद शंकर लालवानी अब दिल्ली और भोपाल में आला अधिकारियों के साथ कोरोना की जांच में तेजी लाने, प्लाज्मा थैरेपी से मरीजों का इलाज करने तथा हालात बेहतर होने पर इंदौर के कारोबार और सामान्य जीवन को कैसे पटरी पर लाया जाए, इस विषय में योजना बनाने में जुटे हैं।