आलोट एसडीएम चंद्र जी सोलंकी ने जिला खाद्य सुरक्षा टीम के साथ पहुंचे जांच करने

आलोट एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी जिला खाद्य सुरक्षा टीम के साथ पहुंचे जांच करने


 नारी शक्ति न्यूज़ से मुजफ्फर अली जिला रतलाम  मध्यप्रदेश, 


आगामी त्यौहारों मे मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम के लिए मंगलवार आलोट एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ नगर के चार नमकीन स्वीटस की दुकानों पर पहुंच कर वहां से नमकीन एवं मिठाईयों के सेंपल जांच हेतु लिये। विभिन्न दुकानों से लिये गये नमकीन मिठाइयों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा।वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी। स्टेशन रोड स्थित बालाजी स्वीटस श्रीनाथ स्वीटस आशीष बैकरी ओम नमकीन रैस्टोरेंट से लिये सेंपल
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर आर सोलंकी यशवंत शर्मा प्रीती मंडोरिया के साथ अनुविभागीय अधिकारी चंदरसिंह सोलंकी नायब तहसीलदार कैलाश डामोर आदि शामिल थे।