आलोट जनपद की ग्राम पंचायत चापला खेड़ी (ताल )विकास कार्यों से कोसों दूर , अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहा है,
ग्रामीण ने ग्राम पंचायत के 5 साल के कार्य काल की beजांच कराने कि. की मांग.
नारी शक्ती न्यूज़ से
जिला संवाददाता
रतलाम जिले से मुजफ्फर अली की रिपोर्ट।
पंचायती राज का सपना देखा गया था परंतु कतिपय गैर जिम्मेदारो के कारण ग्राम पंचायत राज का सपना झूठा साबित हो रहा है कतिपय अधिकारियों के संरक्षण के कारण ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण हो रहे हैं वंचित, कई ग्रामीण आजादी के इतने वर्षों के बाद भी वास्तविक जमीनी मूलभूत सुविधाओं को पाने से वंचित होकर उनके गांव तक विकास कार्यों का पहुंचना थोथा सपना प्रतीत हो रहा है अलोट विकासखंड की ग्राम पंचायत चापला खेड़ी ताल के ग्रामीण मदन लाल पिता बालू जी बागरी आयु 35 वर्ष निवासी नासिरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर आरोप लगाया है कि विगत 5 सालों मैं ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है , और मरने के बाद शमशान घाट पर जाने का रास्ता भी नही बनाया है ,बड़े-बड़े भीम काय गड्ढे हो रहे हैं, आने -जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पेड़ पौधे भी नहीं दिखते हैं ।
और आप बिती ने बताया कि खाद्यान पात्रता पर्ची बनाने के लिए लंबे समय से भटक रहा हू . आज से 2 माह पूर्व में सचिव मोहनलाल सूर्यवंशी के पास ग्राम पंचायत में गया तो उसने मुझसे ₹ 2000 - 3000 की मांग की.
जिम्मेदार अधिकारियों को उक्त ग्राम पंचायत चापलाखेडी के विकास के मामले में संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके, कि वास्तव में शासन से जो राशि प्राप्त हुई है उसका ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वास्तविक सही सही उपयोग किया है या हवा हवाईया है।
हम आपको जानकारी में बता दे कि नारी शक्ती व इंडिया टीवी इन सोशल ट्रेड चैनल द्वारा अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व इसी ग्राम पंचायत की खबर का प्रचार प्रसार कर खबर दिखाते हुए खबर दिखाई गई थी, जिससे बोखला कर उक्त रिपोर्टर मुजफ्फर अली के ऊपर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से खबर को रोकने का दबाव बनाया गया था जो आज भी जारी है ,इस संवाददाता के साथ यदि कोई अप्रिय घटना दुर्घटना घटित होती है तो उसकी जवाबदारी ग्राम पंचायत चापलाखेड़ी के जिम्मेदारो की रहेगी..।
उक्त संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव मोहनलाल सूर्यवंशी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने एवं जानकारी चाहने पर आपके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की इस वर्ष वृक्षारोपण नहीं किया गया है ,व चापला खेड़ी रोड पर 100 पौधे जीवित हैं , बारिश होने के कारण नासिर गंज के शमशान घाट के आने-जाने के रास्ते पर काम नहीं चलाया गया था जो अब बारिश खुलने से चलाया जावेगा. व विकास कार्य कराए गए हैं और मैंने किसी से कोई रुपए की मांग नहीं की है ।
बहरहाल अब गेद शासन प्रशासनिक अधिकारियों के पाले में है की वे उक्त मामले में कितना संज्ञा लेते हैं और ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए विकास कार्यों की कितनी वास्तविकता है जनता के सामने लाने का प्रयास करते हैं या फिर मामले को रफा-दफा कर लीपापोती करने का प्रयास करेंगे।