बारिश के कारण फसल की बर्बादी पर किसानों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

बर्बाद हुई फसल के मुवावजे को लेकर किसान सड़कों  पर हाथों में खराब फसलों को लेकर नारे लगाते दिखे


नारी शक्ति न्यूज़ से जिला ब्यूरो प्रमुख मुजफ्फर अली की रिपोर्ट..
जिला रतलाम मध्य प्रदेश


रतलाम जिले के नामली तहसील मै किसानों ने सड़कों पर उतर के खराब फसलों को हाथों में लेकर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन 



अपनी उपज को खेतों में बर्बाद होने से दुखी किसानों के जिला प्रसासन व मुख्यमंत्री से मुवावजे की लगाई बुहार व फसल बीमा भी जल्द से जल्द किसानों को मिलने के लिए ज्ञापन दिया  नामली तहसीलदार को  


किसानों का सब्र टूटता जा रहा है अपनी उपज को खेतों में गलने व खराब होता देख कर पहले ही दुखी किसान ओर दुखी हो रहा है इसी कड़ी में जन आक्रोश रैली के रूप में नामली नगर परिषद से नामली तहसील कार्यालय पैदल रैली निकाली गई जिसमे नगर व आसपास के किसान एकत्रित हुए  सड़को पर खराब फसलों को लेकर चलते किसान मुवावजे के लिए नारे लगाते किसान
 साथ ही नामली तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को ज्ञापन देकर जल्द  मुवावजे ओर फसल बीमा की मांग की
 
साथ ही किसानों ने दी तेतावनी अगर मांगे पूरी नही हुई तो किसानों ने उग्रआन्दोलन करने की भी चेतावनी जिला प्रशासन को दे दी है अब देखना है कि प्रसाशन व सरकार किसानों के हक के लिए क्या करती है