दशहरा मैदान में स्थित पटाखों की दुकान में से कुछ पटाखों की दुकान में घुसा पेयजल पाइप लाइन का पानी

पटाखा दुकानों में घुसा पानी


 नारीशक्ती न्यूज से मुजफ्फऱ अली 


नगर के दशहरा मैदान मैं स्थित पटाखों की दुकानों में से कुछ  पटाखा दुकानों में गुरुवार को  4:00 बजे के करीबन  अचानक  नगर परिषद की पेयजल पाइप लाइन फूट जाने के कारण 
 पाइपलाइन का पानी दुकानों में  घुस गया  जिससे कुछ दुकानदारों के  फटाका आतिशबाजी की सामग्री  पानी में गीली होकर खराब हो गई, जिससे व्यापारियों में काफी नाराजगी देखने को मिली। उक्त घटना की जानकारी  जब  मिली तो मौके पर पहुंचकर  तुरंत नगर परिषद सीएमओ अशोक शर्मा  व तहसीलदार पारसमल  कुन्हारा  को दूरभाष पर जानकारी दी ,जिस पर नगर परिषद सीएमओ ने तत्काल नगर परिषद अमले के साथ  मौके पर पहुंचकर तत्काल पानी  बंद करवाते हुए  जेसीबी मशीन से पानी की निकासी कराई गई और  पानी के कारण जो कीचड़ हो गया उसको सफाई कराए जाने की कार्यवाही जारी थी ।
 अब जन चर्चा है कि उक्त घटना के लिए जिम्मेदार कौन है  और जिम्मेदार मोन है जिस कारण  जो  पटाखा व्यवसायियों को आर्थिक क्षति हुई है उसकी भरपाई कौन करेगा  आखिर किसकी लापरवाही के कारण  पानी  पटाखा दुकानों में प्रवेश किया ,यह भी एक जन चर्चा का विषय लगा हुआ है  । कुछ पटाखा व्यवसाई द्वारा बताया गया कि हमारे दुकान में पानी के कारण नुकसान हुआ है इसकी भरपाई हमें  की जानी चाहिए। व्यापारी गण इसकी लिखित में जानकारी नगर परिषद अधिकारी को देंगे कि कितना नुकसान हुआ है।