दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के साथ सरेराह की ठगी ,महिला के शरीर के गहने एकांत में ले जाकर उन्हें उतरा कर असली नोटों की गड्डी के बदले कागज थमा कर नौ दो ग्यारह
मुजफ्फऱ अली
नारीशक्ती रिपोर्टर ताल
एक महिला अपने घर से आवश्यक कार्य हेतु बाजार गई थी बाजार से आते समय उसे बीच रास्ते में दो अज्ञात युवक मिले एवं उसको अपनी बातों में उलझा कर एकांत स्थान पर ले जाकर महिला के साथ ठगी करते हुए उसके शरीर की गहने उतरा कर उसे ₹50 लगे हुए कागज की गड्डी धमाका रवाना हो गए ।महिला को जब ठगी का शिकार होने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए एवं उसने इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना ताल पर दी पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए दल गठित कर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई परंतु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी ।
पीड़ित महिला सकू बाई पति रामलाल सूर्यवंशी 50 ,निवासी एमपी बी रोड ताल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वह सुबह करीबन 11:00 बजे घर से निकली थी कि वह हॉस्पिटल रोड तक गई वह पुनह वापस अपने घर आने लगी तभी उसे बीच रास्ते में जो अज्ञात युवक करीबन 30 से 35 वर्ष आयु के मिले वह एक युवक आगे हो एक पीछे था पीछे वाले द्वारा आगे वाले युवक को रोकने रोकने के लिए कहा वह नहीं रुक रहा था तभी पीछे वाले युवक द्वारा महिला को कहा कि आगे वाले युवक को रोको उसके पास बहुत ₹ है ,रूपये लेकर जा रहा है तभी उक्त महिला द्वारा आगे वाले युवक को रोका गया तो दोनों युवकों ने उसे झांसे में लेकर कहा कि इसके पास बहुत सारे रुपए हैं ,चलो तो महिला को अपनी बातों में उलझा कर वह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित क्षेत्र में ले गए एवं उक्त महिला को झांसे में लेते हुए महिला को ₹50 लगे हुए अंदर कागज की गड्डियां थी नोटों की गड्डी बताकर उसके शरीर के गहने चांदी का कंदोरा 300 ग्राम ,चादी की 100 ग्राम वजनी पाइजब , वह सोने के 10 मोती वाला एक पेंडल का सोने का मंगलसूत्र उतार कर दोनों युवकों को दे दिए वह उसे वापस पुरानी नगर परिषद के पास स्थित बस स्टैंड चौराहे पर एक जगह खड़ा कर दिया वह कहा कि हम चाय पी कर आते हैं इतने तो नोट देख लेना तभी जब महिला द्वारा नोट देखे गए तब तक दोनों युवक जा चुके थे उक्त नोट देखते ही महिला को ठगी होने की जानकारी मिली मिली जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाना ताल पर दी गई सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा संदिग्ध युवकों की आसपास सीसीटीवी फुटेज देखे गए परंतु कहीं भी सीसीटीवी फुटेज में उक्त महिला व युवक नहीं आए उसके उपरांत भी पुलिस द्वारा उक्त मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है इसी प्रकार एक अन्य घटना में अज्ञात बदमाशों द्वारा आलोट नाके पर एक वृद्ध की जेब काटकर करीबन ₹15000 ले गए पुलिस मामले में जांच कर रही है।
अज्ञात बदमाशों द्वारा की जाने वाली ठगी की घटनाओं से बचने के लिए सभी को सतर्क होने की आवश्यकता है क्योंकि पुलिस हर जगह आपके लिए सदैव उपलब्ध नहीं रह सकती है जिस कारण हमें अति सतर्क रहने की आवश्यकता है तभी ठगी होने की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।