एमपीईबी कार्यालय आलोट पर चोरों ने बोला ढावा

एमपीईबी कार्यालय आलोट पर चोरों ने बोला धावा तिजोरी को उखाड़ कर ले गए


तिजोरी में थे लगभग ढाई लाख रुपए



आलोट नगर मे चोर शासकीय विभाग को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं सोमवार की रात्रि को बस स्टैंड के पास स्थित एमपीईबी  कार्यालय की विक्रमगढ़ डीसी  आलोट पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने कार्यालय का दरवाजा के नकूचा तोड़कर अंदर प्रवेश कर दीवार तोड़कर दिवार में फिक्स की हुई तिजोरी को नगदी करीब ढाई लाख रुपये सहित तिजोरी को दिवार से खोदकर  उखाड़ कर ले गये इसकी सूचना अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को दी पुलिस प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पंचनामा बनाया जिसके बाद अधिकारी की रिपोर्ट पर
पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरो की खोज बिन शुरू कर दी इस घटना से पुलिस प्रशासन पर पूर्व विद्युत मंडल के रात्रि कालीन कर्मचारियों पर सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं ।


 विद्युत वितरण कंपनी आलोट के  अधिकारी डी नवीन ढोले ने जानकारी देते हुए बताया कि आलोट विद्युत वितरण केंद्र पर स्थित विक्रमगढ़ डीसी के कार्यालय पर अज्ञात चोरों द्वारा दीवार तोड़कर तिजोरी जिसमे  ढाई लाख रुपए रखे थे रूपये सहित चोरी कर ले गए पुलिस को प्रभारी अधिकारी द्वारा सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है एवं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही पुलिस उक्त मामले में और आरोपियो  को अपनी गिरफ्त मे लेगी।