एटीएम मशीन होने के बावजूद भी उपभोक्ता परेशान जनप्रतिनिधि मोन

2-2 एटीएम मशीन होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी नहीं दिया जा रहा है ध्यान ,जनप्रतिनिधि भी मौन


नारीशक्ती न्यूज
ताल 


विगत दिनों  प्रमुखता से  एटीएम मशीन आए दिन बंद होने को लेकर खबर का प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसमें बताया गया था कि ""ताल व जावरा के बीच 28 किलोमीटर की दूरी के बीच मात्र एसबीआई बैंक शाखा ताल द्वारा अपने कार्यालय के बाहर एटीएम मशीन लगाई गई है जो कि इस रोड पर एक मात्र मशीन होने के कारण बैंक के उपभोक्ताओं को रुपयों की लेनदेन करने के लिए उक्त बैंक में एटीएम मशीन पर अक्सर आते आते हैं परंतु उक्त बैंक का एटीएम मशीन आए दिन खराब हो जाता है जिस कारण ग्राहकों को बड़ी असुविधा होती है एवं वह भटकने को मजबूर होते हैं क्योंकि जा हमारे देश की व्यवस्था केस लेस होने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस प्रकार से आम आदमी को काफी असुविधाएं होकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वही एक और एटीएम मशीन है जो कि सेंट्रल बैंक द्वारा सदर बाजार ताल में लगाई गई है परंतु एसबीआई शाखा ताल के द्वारा लगाए गए एटीएम मशीन मुख्य सड़क मार्ग पर होने से उक्त मशीन पर ग्राहकों का आवागमन अधिक होता है और यदि उन्हें कभी मशीन खराब मिलती है तो बड़ी मायूसी लेकर लौटते हैं ।इसी प्रकार बालाजी का बाग ताल  निवासी  खाताधारक अशोक सोनी ने बताया कि सोमवार को एटीएम मशीन पर रुपए निकालने गए थे परंतु उन्हें पता चला कि 2 दिन से मशीन खराब है जिससे आपको काफी परेशानी हुई ।वहीं जब इस संबंध में यह संवाददाता स्वयं एसबीआई शाखा ताल के शाखा प्रबंधक श्री विनोद आचार्य से जानकारी लेने गया तो आपने बताया कि उक्त मशीन 2 दिन से बंद पड़ी है, मशीन आए दिन खराब हो जाती है, उसको दुरूस्त  करवाते हैं व  कुछ दिनो मे पुनह  तकनीकी खराबी हो जाती है जिससे कारण मेरे द्वारा लिखित में वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराकर नई मशीन लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं एवं मेरे द्वारा दूरभाष पर भी वरिष्ठ अधिकारी से ईस संबंध में चर्चा की गई है जल्द ही नई एटीएम मशीन लगाकर ग्राहकों को राहत प्रदान की जाएगी ।""


 उक्त खबर के प्रकाशन होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और रही सही कसर जो सदर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन है वह भी अक्सर बंद पड़ी रहती है एवं उपभोक्ताओं को असुविधा होती है   ।रईस खा मेव फल फ्रूट व्यवसाई ने बताया कि सदर बाजार की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  की एटीएम मशीन कई दिनों से बंद पड़ी हुई है एवं लाइटें बंद पड़ी हुई है जिस कारण बड़ी ही असुविधा होती है ।इसी प्रकार नगर के वरिष्ठ व्यसाई बबलू गुप्ता जिनका व्यवसायिक प्रतिष्ठान एसबीआई कार्यालय के सामने स्थित है ने बताया कि एसबीआई बैंक शाखा ताल की एटीएम मशीन लंबे समय से बंद पड़ी है परंतु कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है ,प्रतिदिन अनगिनत संख्या में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं कई ग्रामीण आसपास से इस आसमान आते हैं कि चलो ताल में एटीएम मशीन से रुपए निकाल लेंगे परंतु उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ता है ,जो अंदर जो मशीनें लगी हुई है वह भी बंद पड़ी है ।
उक्त समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया ,इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को एवं जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देकर आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए वरना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का  देश को  हाईटेक करने का सपना साकार होता प्रतीत नहीं हो रहा है, एक और हमे बड़े-बड़े सपने दिखाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर उक्त प्रकार जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों की परवाह नहीं करते हुए कानों में तेल डालकर कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं ,हो सकता है ,कभी तो शायद जागेंगे ?