ग्रामीणों से सोयाबीन की फसल में अवैध वसूली की शिकायत को लेकर खारवा कला पुलिस चौकी द्वारा दो कंजरों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज आरोपी गिरफ्तार
ताल
खारवा कला पुलिस चौकी प्रभारी आरएल हुडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि खरवाकला पूलिस चौकी के गांव डेलवास में ग्राम पंथपिपलोदा के कंजरों द्वारा ग्रामीणों से चौकीदारी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत डेलवास गांव के ग्रामीणों द्वारा की गई जिस पर सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को राउंडअप करते हुए पुलिस चौकी लेकर आये और विभिन्न धाराओं में अवैध वसूली का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। विदित हो कि क्षेत्र में शोले फिल्म की तर्ज पर कंजरो द्वारा अवैध वसूली की जाने की जानकारी लंबे समय से मिलती रही है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाने से किसानों को राहत प्राप्त होगी। पुलिस को भी अब सतर्क रहने की आवश्यकता होकर किसानों की सुरक्षा व्यवस्था की ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि जहां बारिश की मार से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी है तो वही जो थोड़ी-बहुत फसल बची है उसमें भी शोले फिल्म की तर्ज पर की जा रही चौकीदारी के नाम पर अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जाने की सख्त आवश्यकता है।
कंजरो को अवैध वसूली ने किया गया गिरफ्तार