(खबर आलोट ताल) विधायक मनोज चावला ने मोटरसाइकिल पर भ्रमण कर जानी क्षेत्र के किसानों की समस्याएं

विधायक मनोज चावला ने मोटरसाइकिल पर भ्रमण  कर जानी क्षैत्र  की समस्याएं 


 मुजफ्फऱ अली...
 नारीशक्ती रिपोर्टर ताल...,,,,✍..


सोमवार को ताल नगर में क्षेत्र के  विधायक  मनोज चावला ने मोटरसाइकिल पर नगर में भ्रमण कर  शासकीय कार्यालयों आदि स्थानों पर  पहुंचकर  ग्रामीणों से एवं अधिकारियों से चर्चा की, एवं कृषि उपज मंडी परिसर पर पहुंचकर किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी, व  मौके पर ही उचित निराकरण करने के आदेश अधीनस्थ संबंधित विभाग के अधिकारीगण को दिए. ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 1-00 बजे क्षेत्र के विधायक मनोज चावला द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीगण के साथ तहसील कार्यालय एवं पुरानी तहसील कार्यालय में पहुंचकर किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि को लेकर अधिकारीगण एवं पटवारी गणों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर अति शीघ्र किसानों के खाते में राशि डालने हेतु निर्देशित किया गया ।इसी प्रकार आप
 एवं ग्रामीणजनों की समस्याओं जानने के लिए कृषि उपज मंडी समिति ताल मैं पहुंच कर  किसानों  की सोयाबीन फसल एवं अन्य फसलों का निरीक्षण किया  एवं  किसानों को होने वाली  समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा कर संबंधित अधिकारीगण को उचित दिशा निर्देश दिए । इसी प्रकार आपने बैंकों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की एवं तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए । इस अवसर पर नगर परिषद के  विधायक प्रतिनिधि  पवन मोदी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी कुलदीप सिंह राठौड़,  पंकज शुक्ला  ,कैलाश परमार , मुन्नालाल  ,अब्दुल शाह  ,आदि भ्रमण में साथ में मौजूद रहे ।
साथ ही विधायक श्री चावला ने मोटरसाइकिल पर ही आसपास के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण कर किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी एवं दूरभाष पर ही संबंधित  को समस्याओं के निराकरण के उचित दिशा निर्देश दिए।