किसानों के मुंह में आया हुआ निवाला छीन रहा है पानी
नारीशक्ती रिपोर्टर ताल
अतिवृष्टि के कारण किसानों का जहां खेतों में खड़ी फसलें गल गई ,सोयाबीन खराब हो गई तो कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गई ,उसके बावजूद अभी कुछ समय के लिए मौसम खुला था कि इंद्रदेव पुनः मेहरबान हो गए और शनिवार को दोपहर में जोरदार बारिश हुई और फिर रात्रि में पुनः 8:45 बजे बारिश होना प्रारंभ हो गई जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं ।कई किसानों की फसलें खेत में पड़ी है तो कई की फसल थ्रेशर मशीन से निकालना शेष है ।बारिश के कारण बड़ी मात्रा में किसानों को आर्थिक रूप से क्षति हो रही है ,किसानों के मुंह मैं आया हुआ निवाला छिन गया ।कई किसानों द्वारा जल्दबाजी में ताबड़तोड़ कर अपनी फसलें थोड़ी बहुत निकाल ली है तो उसकी कईयो की फसल निकालना शेष है तो कईयों की सोयाबीन खेत में पड़ी पड़ी पानी में तैर रही है तो कुछ किसानों द्वारा जब खेत में फसल निकालने के लिए वाहन ले गए तो मैं खेत में फंस गए जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद जैसीबी मशीनों से खेत से बाहर निकाला गया । वही समाचार लिखे जाने तक बारिश का क्रम जारी था।