कृषि उपज मंडी के बाहर कई स्थानों पर लगती है उप मंडियां..
मुजफ्फर अली
जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ जिला रतलाम मध्य प्रदेश...,,,
कहने को तो पिला सोने की फसल सोयाबीन आ चुकी है परंतु कुछ किसानो को कृषि उपज मंडी के अंदर अपनी फसल विक्रय करने में रुचि शायद कम प्रतीत हो रही है फिर कृषि उपज मंडी के कतिपय अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण कृषि उपज मंडी के बाहर कई उप मंडियां लग चुकी है जिससे कृषि उपज मंडी की राजस्व की क्षति हो रही है ।नगर के जावरा रोड ,करवा खेड़ी माधोपुर मार्ग , पथ पिपलोदा रोड ,हवलदार चौक ,आलोट रोड ,ताल फटा आदि क्षेत्रों में कई जगह किसानों का माल क्रय किया जाकर छोटे-छोटे पिकअप आदि वाहनों में बिना अनुज्ञा के यू आर डी मे परिवहन किया जा रहा है, ताल से बाहर परिवहन हो रहा है, जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। उक्त संबंध में कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव कैलाश परमार ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।