लगभग 2 माह से ताल में बंद है डायल 100 प्रशासन अधिकारियों का ध्यान नहीं

लगभग 2  माह से ताल में बंद है  डायल 100


नारी शक्ति न्यूज़ से.
मुजफ्फर अली की रिपोर्ट.
जिला रतलाम मध्य प्रदेश..


 ताल थाना क्षेत्र में करीबन 90 गांव लगते हैं जो कि ताल थाना क्षेत्र एक  अति संवेदनशील थाना क्षेत्र माना जाता है परंतु करीबन 2 माह से डायल हंड्रेड वाहन ताल थाने पर उपलब्ध नहीं है  जिसके कारण बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ताल थाने में  डायल हंड्रेड एफआर वी  12 विगत 21 अगस्त से बंद है जो आज तक बंद पड़ी हुई है जिसके नहीं होने से असुविधाओं का  सामना करना पड़ रहा है । यदि कोई मुवमेंट आता है तो या तो पुलिस थाना बरखेड़ा कला से हंड्रेड डायल वाहन आता है या फिर पुलिस थाना आलोट से  वाहन आता  है ,जिससे  आने जाने में  समय लगता है एवं तब तक बड़ी घटना दुर्घटना घटित होने का अंदेशा होकर पीड़ित पक्ष को उचित सहायता भी प्राप्त नहीं हो पाती है ।बहरहाल अधिकारी से चर्चा करने पर आज ही हंड्रेड डायल  पुनह दुरुस्त हो कर आज ही प्रारंभ होने की जानकारी सामने आई है ।जब हंड्रेड डायल के जिलाधिकारी विवेक राघव से उनके मोबाइल नंबर पर चर्चा की गई तो आपने जानकारी मे बताया कि गाड़ी खराब हो गई थी जिसे दुरुस्त करने के लिए भेजा गया गया था परंतु वही गाड़ी दुरुस्त हो गई,आज ही गाड़ी ताल थाने पर पहुंच जाएगी  ,ड्राइवर को गाड़ी को लेकर ताल थाना पर पहुंचाने का कहा गया है । विदित हो कि दैनिक प्रसारण समाचार पत्र द्वारा हंड्रेड डायल ताल थाने पर नहीं होने को लेकर विगत  दिनों प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था एवं वरिष्ठ अधिकारी का इस ओर ध्यान दिलाया गया था ।