(मध्य प्रदेश मनी ट्रैप) लुक चुप ऐप से की गई करोड़ों की ठगी पूरे प्रदेश में

मध्यप्रदेश में अब मनी ट्रैप
नारी शक्ति उड़ान न्यूज़।
(महिला पत्रकार विंग चैयरमेन)
(शातिर माइंड ओर धोखे बाजो की कमी नहीं हमारे देश में)


मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है इस मामले में नेताओं से लेकर अधिकारियों तक को हिला दिया है।
इसी बीच मनी ट्रैप सनसनीखेज मामला भी उजागर हुआ है जहां लाखों कमाने की लालच देकर लोगों से उनकी गाढ़ी कमाई ठग ली गई हालांकि इस बीच इस मामले से जुड़े दो मास्टरमाइंड सचिन सिसोदिया वह शैलेंद्र पिता राम रतन उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन एक अन्य प्रमुख आरोपी (रीमा सिसोदिया) जो कि सचिन सिसोदिया की पत्नी है और 


 अभिनव मिश्रा एवं नवीन खंडेलवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इन सभी ठगों ने मेगा माइंड ट्रैकिंग कंसलटेंसी सॉफ्टटेक प्रां, लि, के नाम से एक कंपनी बनाई
और फेसबुक जैसी एक लुक चुप ऐप के नाम से लोगों को फ्रेंचाइजी बांटना शुरू कर दी
हाल मुकाम इंदौर में रहने वाले उन धोखेबाजो ने कई लोगों को  1600000 रुपए कमाने का लालच दिया लेकिन बात यह थी कि जो भी व्यक्ति यहां लुकचुप से जुड़ता उसे 25 से 50 लाख तक जमा करने रहते हैं भले वह शुरू में 500000 से शुरुआत करें जितना मोटी रकम व्यक्ति जमा करेगा उतना ही फायदा मिलेगा अगर कोई व्यक्ति इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आते तो यह शातिर माइंड रीमा सिसोदिया को आगे करके बात कर आते थै। और  भोले-भाले लोग उनके प्रलोभन में आ जाए और इनके जाल में फंस जाएं।
इसी तरह इंदौर में भी डीआईजी एसपी और तेजाजी नगर थाना प्रभारी से 8 लोगों ने ठगी का शिकार होना बताया है
रविंद्र चौधरी तुहीन कुमार विक्की मिस्त्री विवेक यादव प्रह्लाद पिता लाल जी विनोद कुमार देवेंद्र कुमार साबिर हुसैन/
ठगोरीयो  के शिकार हो गए इन पीड़ितों ने लिखित में शिकायत दी व आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की ।बताया जा रहा है कि यह मामला जितना दिख रहा है उससे कई गुना बढ़ा है क्योंकि अब तक सिर्फ वे मामले आए जिनकी पुलिस को शिकायत की गई है देवास में तो इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने पूरे प्रदेश में कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके एजेंट ही ₹300000 महीना कमाते थे फिर मालिकों को कितने बारे न्यारे  होंगे सहज अनुमान लगाया जा सकता है  कि पुलिस ने सचिन सिसोदिया को गिरफ्त में ले लिया है लेकिन उसकी पत्नी मास्टरमाइंड अभी भी गिरफ्त से बाहर जबकि पुलिस गिरफ्तार करे तो खूबसूरत चेहरे के पीछे कई राज उजागर हो सकते हैं
पीड़ितों  ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बड़ी एजेंसी क्राइम ब्रांच से जांच कराई जाए ताकि मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो सके ऐसे धोखेबाज ठगोरिया को कड़ी से कड़ी सजा मिल पाए।