मजुर हसन कौ जावरा विधानसभा ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच के अध्यक्ष न्यूक्त किये गये.
नारी शक्ति न्यूज़ से मुजफ्फर अली की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आदरणीय के के सिंह कालू खेड़ा की अनुशंसा पर ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुतुबुद्दीन शेख व अनस सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष ,अजीज कुरैशी पूर्व राज्यपाल, द्वारा जावरा के युवा कांग्रेश पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता जनाब मंजूर हसन को जावरा विधानसभा का अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है।
उक्त नियुक्ति होने पर महामंत्री कांग्रेश के नौशाद भाई ,पेपा पहलवान एडवोकेट असलम मिर्जा ,फारूक खान पठान आदि के द्वारा आल ईडीया राजीव गांधी युवा मंच के जावरा विधान सभा के अध्यक्ष पद पर श्री मजुर हसन के नियुक्त होने पर कार्यकर्ता साथियों ने बधाई देकर वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है ।
उक्त कार्यक्रम में श्री के के सिंह कालूखेड़ा ,एडवोकेट असलम मिर्जा, कांग्रेस के वरिष्ठ कुतुबुद्दीन शेफ, मुर्तुजा बैग ,अशरफ यार खान, आदि उपस्थित रहे।