नगर के प्रतिष्ठित परिवार के युवक भी कर रहे सट्टा का कारोबार

बीसी के रुपए सट्टे में हारा ? युवा पीढ़ी अपराध की और गिरफ्त में ?


नारी शक्ती न्यूज  ताल ।


नगर में कुछ स्थानों पर प्रतिष्ठित परिवार के यूवको द्वारा अवैध जुऐ सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं ,जिसमें विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि लाखों रुपए की बीसी की राशि एक युवक सट्टे की खाई वाली में हार गया जिसे लेकर नगर में कई प्रकार की जनचर्चाए व्याप्त है । एवं संबंधित द्वारा अब बीसी के लाखो रूपये अवैध जुए सट्टे में हारने के बाद अब रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है जिस कारण बताया जा रहा है कि राशि हारा हुआ युवा अपना मकान तक बेचने को तैयार हो चुका है ।शासन-प्रशासन के लिए जांच का विषय है कि ऐसे कौन कौन लोग हैं जो इस बड़े स्तर पर अवैध धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं ?किसके संरक्षण में अवैध धंधा फल-फूल रहा है ? अनगिनत सवाल आम जनता के मन में हैं ?रातो रात लखपति बनने की चाह में कई युवा अवैध जुऐ सट्टे की गिरफ्त में पाए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है ,वह भी हाईटेक हो चुका है ,ऑनलाइन चल रहा है? इस अवैध बढ़ते काम को कौन रोकेगा? ऑनलाइन अवैध जुआ सट्टा के कारण नगर की युवा पीढ़ी खोखली होकर अपराधों की ओर बढ़ रही है ,ऐसा नहीं है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है पूर्व में तत्कालीन थाना प्रभारी श्री आर सी कोहली द्वारा दो बार कार्यवाही कि कि जाकर, कार्रवाई का खुलासा किया था परंतु उसके उपरांत अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई है ।उक्त संबंध में थाना प्रभारी श्रीमती संगीता सोलंकी ने बताया कि जहां भी अवैध रूप से जो जुआ सट्टा चल रहा है उनके पर्सनल नंबर पर कोई भी नागरिक सूचना देवे पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।