नगर परिषद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना में किया घोटाला

प्रधानमंत्री आवास योजना में रतलाम जिले की  नामली नगर परिषद के अध्यक्ष , पूर्व   ने लगाया पलीता , सेकड़ो अपात्रो को दिया आवास योजना का लाभ , जाँच में हुआ खुलासा ,



नारीशक्तीसे  मुजफ्फर अली की रिपोर्ट जिला रतलाम मध्य प्रदेश


प्रधानमंत्री आवास में अपात्र लोगो  से वसूली के साथ ही कार्यवाही के आदेश जारी , पार्षद की शिकायत पर ही हुई कार्यवाही
====================


 रतलाम जिले के नामली मे 796 आवास के हितग्राहियो में 366 अपात्र हितग्राहियो  को नगर परिषद के अधिकारियो की मिली भगत से जारी किया था राशि का आवंटन , पार्षद की शिकायत के बाद नामली तहसीलदार द्वारा 796 हितग्रहियों की जाँच में घोटाला आया सामने , एसडीएम रतलाम ग्रामीण ने सभी अपात्रो से राशि वसूली हेतु जारी किये दिशा निर्देश  तो वहीँ शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग 


-नामली में प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले को लेकर पार्षद प्रकाश कुमावत द्वारा एक जुलाई को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को शिकायत कर अवगत कराया गया था की वर्तमान नगर परिषद के जिम्मेदारों ने उनके परिचितों ओर  रिश्तेदारों को ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया था जबकि वास्तविक जो पात्र ओर गरीब है उन्हें आज तक इस योजना का लाभ नही मिला इस शिकायत के बाद जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे ग्रामीण एसडीएम फूलकुमार पगारे नामली तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल,रतलाम तहसीलदार पीहू कुरील के मार्ग दर्शन में दस पटवारियों की जांच टीम गठित की गई थी उसके बाद लगातार चली जांच के बाद ये जानकारी निकल कर सामने आई की कुल हितग्राहियों की संख्या 766 थी उसमें से कुल पात्र 430 पात्र पाये गये ओर शेष  366 अपात्र पाये गये ओर इन अपात्र लोगो के खाते में राशी भी डल चुकी है जिनसे वसूली ओर कार्यवाही के आदेश जारी हो चुके हैं  -तो उधर नामली की जिस नगर परिषद् में भाजपा के नरेंद्र सोनावा अध्यक्ष हैं तो वहीँ भाजपा के ही प्रकाश कुमावत ने शिकायत दर्ज कराई अब पार्षद का कहना है  सरकार का पैसा आवास के नाम पर  खाया है उन पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज हो  गिरफ़्तारी भी हो इस मामले में मुझे भी धमकी दी गयी 



  वहीँ इस पूरी जांच में ग्रामीण एसडीएम प्रवीण फुलपगारे ने जांच पूरी कर  नामली के तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा और वर्तमान नगर परिषद् अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा दोषी पाए गए जिसने वसूली  की जाना है जो नगर परिषद् करेगी अब  सीएमओ नामली सन्देश शर्मा का  फ़िलहाल  कोई  मिले हैं इस पर नगरीय  अनुसार कार्यवाही होगी