*नवरात्रि में* राजस्थानी ड्रेस के बाद राजपूती ड्रेस भी देखने को मिली गरबो व फ़ेसन की दुनिया मे नया झुकाव देखने को मिला व दोनों पोशाक बानी युवाओ की पहली पसंद आखिर क्यों पसंद की जा रही हैं तो इसी दौरान संवादाता के दुआरा फैशन डिज़ाइनर सोनाली ठाकुर से वर्तालाब की तो बताया कि फैशन की दुनिया में राजपूती पारंपरिक पोशाक व व्यक्ति के पहनावे से उसके संस्कृति का व्यक्तित्व की पहचान होती है बेशक राजस्थानी पोशाक का अपना ही आकर्षण है और यहां के आभूषणों काबे ग्लोबल विलेज में भारत के पवेलियन में सबसे अधिक राजस्थानी सामान की मांग रहती हैं पर राजपूती महिलाओं के अलावा अन्य जातियों की महिलाओं और अन्य राज्यों की महिलाएं यह पोशाकें पहनना क्यों पसंद करती हैं तो यह रॉयल लुक महिलाओ की सुंदरता उसके वस्तुओं से ही झलकती हैं और हर कोई यही चाहता है कि वह सुंदर आकर्षित दिखे महिलाओ की यहां मुरादें राजपूती व राजस्थानी ड्रेस से पूरी होती जा रही है व संस्कृति में नया झुकाव आते नजर आ रहा है इंदौर की कई फ़ेसन डिज़ाइनर व संस्था इस पर काम कर रही है ।
नवरात्रि में राजस्थानी ड्रेस के बाद अब राजपूती पोशाक बना फैशन