पश्चिम बंगाल के घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दिया ज्ञापन

पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में दिया ज्ञापन


नारी शक्ती ऩ्यूज ताल..


पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला जावरा द्वारा ताल प्रखंड, आलोट प्रखड बरखेड़ा कला ,प्रखंड रिंगनोद प्रखंड के इन सभी  प्रखंड के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार  को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन दिया गया।
ताल में नायब तहसीलदार रमेश मसारे  को पुलिस थाना परिसर पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की हत्याओं के संदर्भ में 10 अक्टूबर2019 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल , उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जधन्य तरीके से हत्या कर दी गई।इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है।बंगाल, वहाँ के हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है।बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण उनके वोटो की लालची ममता सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक  आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है।आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है ।बजरंग दल आज 15 अक्टूबर 19 को देशव्यापी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यह माँग करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सी बी आई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाय। पश्चिम बंगाल में NRC लागू किया जाय तथा बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता दी जाय व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाय।पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाये ज्ञापन में आरोप लगाया कि सम्पूर्ण हिंदू समाज को भगवा आतंकी साबित करने में असफल रही कांग्रेस का अब यह नया षडयंत्र है कि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का नाम असत्य रूप से किसी भी अपराध से जोड़कर उनकी छवि खराब की जाये। मंदसौर में विहिप कार्यकर्ता युवराज सिंह की हत्या होने के बाद  ऐसे ही षड्यंत्र द्वारा बिना किसी प्रमाण के युवराज को गैंगस्टर बताकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का जो प्रयास हो रहा है उसके कारण पूरा हिंदू समाज आक्रोश में है।ऐसे सभी प्रयासों पर अंकुश लगाया जाये एवं युवराज सिंह की हत्या से जुड़े सभी षडयंत्रकरियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये अन्यथा हिंदू समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा। 


*ताल प्रखंड में  ज्ञापन देते समय जिसमें उपस्थित जिला मंत्री भेरूलाल माली, जिला कोषाध्यक्ष लाल सिंह राठौड़ ,जिला शह सत्संग प्रमुख मंगल पाटिदार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय बंटी पितलिया, प्रखंड अध्यक्ष कालूसिंह राठौड़, मंत्री बबलू माली, उपाध्यक्ष मनोज जेन ,शह संयोजक अनिल  माली ,शह मंत्री तारा  चन्द पाटिदार ,गोरक्षा प्रमुख संजय पाटिदार ,मठ मंदिर प्रमुख सन्तोष  प्रजापत ,शह संयोजक ,सजन सिंह पवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डोडिया ,गोरक्षा प्रमुख ललित भनोपिया ,शह मंत्री लाल भाट ,शह संयोजक प्रेम  आंजना, खण्ड उपखंड व ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन प्रखंड संयोजक मुकेश जी पाटीदार ने किया।