फ़र्ज़ी कम्पनी के नाम गाड़िया सलंग्न कर 420 की घटना को देते थे अंजाम।
घटना थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत । फ़र्ज़ी कम्पनी के नाम पर लोगो से गाड़ी सलंग्न रख गाडी मालिको 25 से 30 हज़ार तक प्रति माह आवक की लालच दे कर फ़र्ज़ी एग्रीमेंट और दस्तावेज़ तैयार कर गाड़ियों को सलग्न किया जाता था । कुल 11 गाड़िया थाना विजय के हाथ लगी थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी ने बताया लोगो झूठे दिलासे दे कर नई गाड़िया अपनी कम्पनी मैं सलंग्न कर 2 से 3 माह किराये देते थे उसके पश्चात उसी गाड़ी को नकली दस्तावेज़ तैयार कर किसी और जगह गिरवी रख दिया जाता था ।
। थाना प्रभारी और उनकी टीम की सुजबुज से ये गिरोह आज सलाखों के पीछे है कुल 4 आरोपी पकड़ाए जिनका नाम साजिद पिता वाजीद खान उम्र 38 निवासी 23 एकता नगर मूसाखेड़ी लोकेश पिता विष्णु जाधव उम्र 30 निवासी 3 आज़ाद नगर
परवेज़ पिता कय्यूम शेख उम्र 30 निवासी 165 आज़ाद नगर
मो सलमान पिता मो अनवर 14/15 उदयपुर इंदौर । इन
4 आरोपियों पर धारा 406 420 467 468 आई पी सी 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।आरक्षक कुलदीप आरक्षक भरत बड़े आरक्षक सुरेश मिश्रा आरक्षक विनीत और एसआई देवेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपियों के पीछे किसी बड़े सरगना का हाथ है जिसकी जाँच थाना विजय नगर द्वारा की जा रही है । थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी और उनकी टीम पूरे श्रेय की हकदार है । इंसान की खरीदी हुई गाड़िया उनकी मेहनत की कमाई का हिस्सा होती है । इंसान सुबह से शाम एक कार देता कमाने के लिए और उस कमाई हिस्सा निकाल कर गाडी खरीदता है जिसकी कीमत लाखो में होती है । श्री काजी का संदेश जनता के लिए कोई भी कम करे उसकी पूर्ण जांच कर फिर किसी पर भरोसा करे । कम्पनी का रजिस्ट्रेशन उसकी मार्किट रिपोर्ट आदि ।
फर्जी कंपनी के नाम गाड़ियां संग अलंकर 420 की घटना को देते थे अंजाम