ग़रबो का आयोजन लगातार चलता दिखाई दे रहा है .......
नारी शक्ति उड़ान न्यूज़
इंडिया टीवी न्यू से..
मुजफ्फर अली की रिपोर्ट
जिला संवाददाता. जिला रतलाम मध्य प्रदेश
रतलाम जिले के जावरा शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग़रबो का आयोजन लगातार चलता दिखाई दे रहा है हाल ही में जावरा के साईं रिसोर्ट में ग्रुप गरबो का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया जिस में बहार से आय डीजे कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुत की ओर शहर भर के बालक बालिकाओं ओर बड़े छोटे सभी ने खूब डीजे की धुन पर जमकर ग़रबा खेला जिस से देखने हजारों लोग पहुचे ओर कलाकारों की कला का खुब लुफ्त लिया .
रंगारंग ग़रबा कार्यक्रम के बाद जित ने वाले विजेताओं को पुरुस्कार भी दिया गया ..
हम आपको बतादे की ये नवरात्रि के 9 दिन के बाद भी जावरा शहर में गरबो का अलग अलग जगह आयोजन चल रहा हैं और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ये अलग अलग जगह देखने को मिल रहा हैं हानि चोड़ड़िया ( ग़रबा आयोजक जावरा साईं रिसोर्ट )