प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए हो रहा है घर-घर सर्वे
नारीशक्ती रिपोर्टर
ताल नगर परिषद में जो नए प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रकरण स्वीकृत होना है उनके द्वारा परिषद में अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं जिस कारण दस्तावेजों की वास्तविक जांच करने की नगर परिषद व कैला माता कंस्ट्रक्शन जावरा के कर्मचारियों द्वारा नई डीपीआर को लेकर दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ,जिसमें नगर के 15 वार्डो का निरीक्षण किया जाएगा ।
नगर परिषद सीएमओ अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद में करीबन 600 आवेदन कर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं परंतु उक्त हितग्राहियों में से कई हितग्राहीयो द्वारा मकान निर्माण को लेकर अपने दस्तावेज पूर्ण रूप से प्रस्तुत नही किए गए हैं जिस कारण अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके इसलिए नगर परिषद के कर्मचारी व दल द्वारा हितग्राहियों के दस्तावेजों का मिलान कर डोर टू डोर निवास मकान पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है जो दस्तावेज कम होंगे उन्हें संबंधित द्वारा उनको नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है ।निरीक्षण 9 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा चुका है। नगर परिषद के कर्मचारी व शादाब खान ,फरमान मेव जावरा द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।