पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस ...
नारी शक्ति न्यूज़ से जिला संवाददाता मुजफ्फर अली की रिपोर्ट जिला रतलाम मध्य प्रदेश.
रतलाम पुलिस ने गुन्डो का निकाला बीच बाजार जुलूस ,गुन्डो ने तीन दिन पहले एक दुकानदार से मारपीट कर किया था पिस्टल से फायर मामला लाइव सिसिटीवी में कैद हुआ था
रतलाम में गुन्डो का पुलिस ने निकाला जुलूस ये वो तीनो बदमाश हैं जिन्होंने शुक्रवार की रात में एक दुकानदार पे क्या था पिस्टल से फ़ायर साथ ही दुकानदार की जमकर पिटाई भी की थी और ये पूरा मामला सिसिटीवी कैमरे में कैद होगया था जिसकी मद्दत से पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों को धरदबोचा ओर शहर में गुन्डो का आतंक खत्म करने को पैदल पैदल चलाकर जुलूस निकाला जिससे रतलाम की जनता के मन से खुले आम पिस्टल चलाकर कर लोगो के दिल मे डर और ख़ौफ़ भर ने वालों को रतलाम पुलिस ने पैदल पैदल चलाकर बताया कि पुलिस पुलिस होती हैं और लोगो दिलो से ऐसे गुन्डो का ख़ौफ़ निकाला
दरअसल ये घटना शुक्रवार की 10 बजे की हैं जब रतलाम के राम मंदिर के पास एक दुकान मालिक को उसकी दुकान बंद करना महंगा पड़ा था तीनो बदमाशों ने दुकानदार को जबरन दुकान खोल ने को कहा पर दुकानदार ने दुकान नहीं खोली ओर ये बात इन बदमाशो के गले नहीं उतरी ओर बदमाशो ने दुकानदार को पहले मारा पीटा और तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर दुकानदार पर फायर कर दिया था पर किसी के गोली नही लगी थी और वहा लगे सिसिटीवी कैमरे में बदमाशों की सारी हरकत कैद हो गई थी .
जिसमे साफ दिख रहा था कि पहले दो लोग दुकानदार को मार रहे हैं जबकि एक युवक हाथ में डंडा लेकर बार बार वार करने की कोशिश करता हैं तो दूसरा युवक दुकानदार को मारता दिख रहा हैं तो साथ ही तीसरा युवक हाथ में पिस्टल निकाल कर वीडियो में फायर करता दिख रहा हैं.
दरअसल तीन दिन पहले शुक्रवार की रात 10 बजे ये घटना रतलामल के राम मंदिर इलाके की हैं अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ के शहर में निकाला जुलूस