रतलाम में गुन्डो का आतंक एक दुकानदार पे किया पिस्टल से फ़ायर..
नारीशक्ती से
मुजफ्फऱअली.
रतलाम में गुन्डो का आतंक एक दुकानदार पे क्या पिस्टल से फ़ायर साथ ही दुकानदार की जमकर पिटाई भी की मामला सिसिटीवी कैमरे में कैद
एंकर - रतलाम के राम मंदिर के पास एक दुकान मालिक को उसकी दुकान बंद करना पड़ा महंगा तीन बदमाशों ने दुकानदार को जबरन दुकान खोल ने को कहा पर दुकानदार ने दुकान नहीं खोली ओर ये बात बदमाशो के गले नहीं उतरी ओर बदमाशो ने दुकानदार को पहले मारा पीटा और तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर दुकानदार पर फायर कर दिया पर किसी के गोली नही लगी पर वहा लगे सिसिटीवी कैमरे में बदमाशों की सारी हरकत कैद हो गई
जिसमे साफ दिख रहा हैं कि पहले दो लोग दुकानदार को मार रहे हैं जबकि एक युवक हाथ में डंडा लेकर बार बार वार करने की कोशिश करता हैं तो दूसरा युवक दुकानदार को मारता दिख रहा हैं तो साथ ही तीसरा युवक हाथ में पिस्टल निकाल कर वीडियो में फायर करता दिख रहा हैं दरअसल शुक्रवार की रात 10 बजे ये घटना रतलाम के राम मंदिर इलाके की हैं फ़िलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू करदी हैं