शासन के निर्देशानुसार आलोट एसडीएम ने होटल लॉज और दुकानों पर किया निरीक्षण

शासन के दिशा निर्देश अनुसार होटलों ढाबों का किया निरीक्षण ,14 घरेलू गैस सिलेंडर व 55 क्वार्टर देसी शराब और 08  बीयर की बोतल की  जप्त 


नारीशक्ती रिपोर्टर ताल 


शासन के दिशा निर्देश अनुसार आलोट एस डी एम चंदर  सिंह सोलंकी द्वारा होटलों ,ढाबों ,लाजो,  धर्मशालाओ आदि स्थानों का गत रात्रि में राजस्व अमले के साथ औचक निरीक्षण किया ,जिसमें आपने 14 घरेलू गैस सिलेंडर व पचपन देसी क्वार्टर शराब एवं आठ बीयर की बोतलें जप्त करने की कार्यवाही की गई।
 एसडीएम श्री  सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के  आदेश अनुसार 4 अक्टूबर को रात्रि में 9:00 बजे  ढाबा, चाय की  होटल ,लॉज , धर्मशाला ,देसी अंग्रेजी शराब दुकान  आदि का औचक निरीक्षण किया गया ।जिसमें आलोट बस स्टैंड स्थित देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण  के दौरान  देसी शराब दुकान जींर्ण क्षिर्ण अवस्था में पाई गई। निरीक्षण करने के दौरान नौशाद/ रशीद होटल से 1 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किया गया। सलीम ढाबा बायपास पर चेक किया गया। जैन फैमिली होटल आलोट  से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए। दक्ष प्रजापति होटल से 1 घरेलू टंकी जप्त की गई। जैन धर्मशाला आलोट का निरीक्षण किया गया जिसमें सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। श्री घी दूध भंडार से 11 बोतलें ठंडे की जप्त की गई। इसके पश्चात सागर रेस्टोरेंट  बड़ौदा फंटा, मालक ढाबा, 
 सागर होटल बगुनिया  फंटा, राजश्री होटल ताल फंटा से तीन  घरेलू गैस सिलेंडर, विनोद प्रेम सागर होटल ताल  से 1 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किया गया, संजय ढाबा ताल  से 3 घरेलू गैस सिलेंडर व  46 देसी क्वार्टर ,6 अंग्रेजी क्वार्टर शराब जप्त की गई  ,जय माता दी ढाबा  भूतिया फंटा से 3 घरेलू गैस सिलेंडर व 9 देसी क्वार्टर  व  11 अंग्रेजी क्वार्टर शराब जप्त करने की कार्रवाई निरीक्षण के दौरान की गई की गई । इस कार्रवाई के दौरान 14 घरेलू गैस सिलेंडर वु 55 देसी क्वाटर शराब एवं आठ बीयर की बोतलें जब्त करने की कार्यवाही की गई।