स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया सौंदर्यीकरण

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा  का किया  सौंदर्यकरण 


 नारी शक्ती से मुजफ्फऱ अली की रिपोर्ट.



नगर परिषद कार्यालय परिसर के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद  की प्रतिमा जो वर्षों पुरानी लगी हुई होकर स्थित है परंतु विगत दिनों शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे अचानक प्रतिमा जड़ से ही गिरी हुई पाई गई जिस पर तत्काल आनन-फानन में पुलिस प्रशासन व नगर परिषद कर्मचारी व अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त  प्रतिमा को सुव्यवस्थित तरीके से ससम्मान वापस अपने मुकाम पर लगाई जा कर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।वहीं नगर परिषद सीएमओ  अशोक शर्मा से  जानकारी चाहने पर आपने बताया था कि अभी हाल ही में  पंडित दीनदयाल  उपाध्याय की जयंती मनाई गई थी जिस पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए हुए थे संभवतह  तो हो सकता है कि आवारा मवेशियों द्वारा उक्त पुष्पमाला  को खाने के लिए कारण जोर लगा कर जोर से धकेलने से या मवेशी द्वारा प्रतिमा से अपना शरीर रगड़ने के कारण धक्के से उक्त प्रतिमा जड़ सहित उखड़ गई होगी ,इस पर हमारे द्वारा ससम्मान उक्त प्रतिमा को व्यवस्थित रूप से लगाया गया है ।एवं उक्त प्रतिमा के आसपास सौंदर्यकरण किया जावेगा ।


जिस पर आखिरकार नगर परिषद सीएमओ अशोक कुमार शर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय बंटी पितलिया ने व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर वही स्पॉट पर खड़े होकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को रंग रोगन कराते हुए एक बेहतरीन तरीके से उसका सौंदर्य करण  कराया गया है जिसके लेकर नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।एवं नगर परिषद सीएमओ श्री  शर्मा व अध्यक्ष प्रतिनिधि 
श्री पितलिया को धन्यवाद दिया है ।