व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से गांजा तस्करी गेग गिरफ्तार

*थान विजयनगर इंदौर*
*व्हाटसप मैसेज के माध्यम से गांजा तस्करी गैंग गिरफ्तार*
*बनने आया था इंजीनियर बन बैठा गंजेड़ी*
 *स्टूडेन्टों को नशा (गाँजा) की पुड़िया  सप्लाय करने वाली गैंग गिरफ्तार*
*गाँजे का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार*
 *बस से गांजा भेजते थे ड्राइवर कंडक्टर पर होगी कार्यवाही*
*मुख्य सौदागर के साथ दलाल तथा गाँजा डिलवेरी देने वाले सहित 5 आरोपी*
 *मंयक, सुमित, मुन्ना खाँ उर्फ मन्नु चाचा उर्फ सलीम,शुभम बागरे तथा सन्नवर शेख उर्फ सुनील को  किया गिरफ्तार*
              
 शहर में छात्र छात्राओं में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति को रोक लगाने के लिये श्रीमान एसएसपी महोदय श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी को निर्देशित दिये किया गया था जिनके द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरीश मोटवानी को कार्ययोजना बना कर इस प्रकार के गाँजा की गैंग को पकड़ने के लिये बताया गया था । जिसके पालन में थाना विजयनगर पर पुलिस टीम उनि.दीपक विश्वकर्मा, आर 795 सुरेश, आर 2975 विनीत, आर.3326 देवेन्द्र यादव आर. 2992 प्रवीण  द्वारा छात्रो के कॉलेज होस्टल व रहवासी क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये मुखबिरो से जानकारी प्राप्त की कुछ लड़के बाहर के रहने वाले छात्रो को गांजा की पुड़िया सप्लाय करते है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा जिसने अपना नाम मयंक पिता हरी प्रसाद शर्मा उम्र-24 साल नि,महेश्वर रोड रामपुरा धामनोद जिला धार  बताया जिसकी तलाशी लेने उसके पास से गांजे की पुड़िया लगभग 1 किलो 90 ग्राम  मिली । जिससे पूछताछ करने पर बताया कि वह खलघाट के सुमित से गाँजा लाता है पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के आधार घेराबंदी कर आरोपी सुमित पिता रामकिशन पाटीदार उम्र 24 साल निवासी खलघाट थाना धामनोद तहसील धरमपुरी जिला धार को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो गाँजा मिला सुमित ने पूछताछ पर बताया कि वह गाँजा निमरानी के मुन्ना चाचा से लाता है पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर निमरानी से मुन्ना खाँ उर्फ मन्नु चाचा उर्फ सलीम पिता रेहमतुला खां जाति  ममुसलमान उम्र 47 साल निवासी ग्राम निमरानी थाना बलकवाडा जिला खरगोन म.प्र.  को गिरफ्तार किया गया आरोपी की निशादेही पर  स्टूडेन्ट को नशा की पुड़िया उपलब्ध कराने वाले शुभम बागरे पिता शेखर बागरे उम्र 23 साल निवासी म.न. 2 पुराना नया 05 स्वर्णबाग कालोनी सिटी बस डिपो के पास थाना विजयनग इंदौर एवं सनवर शेख उर्फ सुनिल पिता सरदार शेख उम्र 35 साल निवासी डिग्गी राजा नगर डाईट कालेज क्षीप्रा थाना बावडिया जिला देवास को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से पूछताछ कर जानकारी मिली कि व्हाट्सप पर गांजा का कारोबार करते है सुमित को जब गांजा भेजना होता था वह इलेक्ट्रानिक तोलकाँटा पर तोलकर गांजा की फोटो लेकर इंदौर बस पर बस नंबर लेकर गांजा पैकेट की फोटो व बस नंबर की फोटो जिसको माल भिजवाना होता था उसको SEND  कर देते थे और बस  ड्राईवर को घरेलू सामान कपड़े का बोलकर  इंदौर भिजवा  देते थे ।  उक्त गैंग की गिरफ्तारी में  पुलिस टीम उनि.दीपक विश्वकर्मा, उनि.आर.एस.चौहान उनि. वाय.एस.रघुवंशी, सउनि. बी.एस.कुशवाह एवं आर 795 सुरेश, आर 2975 विनीत आर. 3326 देवेन्द्र यादव आर. 2992 प्रवीण  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।