विद्युत ट्रांसफार्मरों से आईल चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
नारीशक्ती से मुजफ्फर जी की रिपोर्ट जिला रतलाम मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारीयो को घटनाओं पर नियंत्रण रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जाने हेतु निर्देश देने व सतत मार्गदर्शन में ताल थाना पुलिस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार एवं अनुभवीभागीय अधिकारी जावरा डीआर माले के दिशा निर्देश में पुलिस थाना ताल द्वारा घेराबंदी कर विद्युत ट्रांसफार्मरों से आईल क्वाईल की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में तीन फरार।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि -19 अक्टूबर को फरियादी मनीष कुमार सिंह पिता प्रभु दयाल सिंह राजपूत जेई विद्युत वितरण कंपनी ताल ग्रामीण ने पुलिस थाना ताल पर सूचना दी कि 17 अक्टूबर की रात कोठड़ी ताल मैं कृषकगणों कि विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत ऑयल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए हैं जिसमें फुदासिंह पिता फतेह सीह ,प्रेम कुवर पति बापू सिंह ,जगदीश पिता कन्हैयालाल कनारची, बहादुर सिंह पिता शंभू सिंह, दशरथ सिंह पिता फूलचंद पाटीदार निवासी ग्राम आक्यकला के 25 केवी के ए के विद्युत ट्रांसफार्मर से इस्तेमाली आईल करीबन 125 लीटर की कीमत ₹10000 होकर कोई अज्ञात बदमाश विद्युत डीपी मे से आईल चोरी कर ले गया है ।पुलिस द्वारा सूचना पर पुलिस थाना ताल पर अपराध क्रमांक 28 8/19 धारा 379 भादवी एवं 136 भारतीय विद्युत अधिनियम संशोधन 2003. एवं अपराध क्रमांक 289 धारा 379 भादवी का फरियादी मोहन लाल पिता शंकर लाल पाटीदार सांगाखेड़ा की रिपोर्ट पर भी कायम किया गया । विवेचना प्रारंभ की गई ।
मारुति वैन में विद्युत ट्रांसफार्मर में से आइल कि चोरी कर चोर गैंग पुनः अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे कि इसी बीच पुलिस द्वारा ताल मालाखेड़ा फंटा रोड पर आरोपियों को रंगे हाथों माल मशरूका के धर दबोचा।
विवेचना के दौरान 21 अक्टूबर की रात्रि में पुलिस द्वारा देहात गश्त के दौरान एक मारुति वैन सफेद रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP09 ba 2252 वाला मारुति वैन लेकर सागाखेड़ा की ओर से खारवा कला उज्जैन की ओर जा रहा था कि मालाखेड़ा के करीब वेन को रोकी तो वह वेन लेकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया ।मारुति वैन में बैठे चार व्यक्ति में से तीन व्यक्ति भाग गए , एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसमें नाम पता पूछते करते उसने अपना नाम श्याम सिंह पिता मोहन जाति बरगुंडा उम्र 19 साल निवासी बिहारिया थाना घटिया जिला उज्जैन का होना बताया उसकी मारुति को चेक करते उसके अंदर से 50 लीटर ट्रांसफर का आईल प्लास्टिक की केनो में मिला, जिससे आईल व अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि कोठडी ट्रांसफर से चोरी कर ले जाने का पुलिस को बताया एवं उसके साथी महेश पिता रामचंद्र बरगुंडा उम्र 23 साल निवासी महिदपुर सिटी उज्जैन, भेरू लाल उर्फ राजाराम पिता रामचंद्र निवासी बिहारीया थाना घटिया जिला उज्जैन ,अर्जुन पिता रामसिंह निवासी महू महिदपुर सिटी जिला उज्जैन मिलकर आईल चोरी करना बताया ।आरोपी श्याम सिंह से सख्ती से पूछताछ करते उसने पूर्व में दिनांक 30 मई 19 को चंबल नदी ताल के पास नगर परिषद के फील्टर प्लांट पर स्थित ट्रांसफार्मर की लाइट काट कर ट्रांसफार्मर के अंदर की कॉइल व आईल चोरी करना स्वीकार किया ,जो अपराध क्रमांक 182/19 धारा 394 , 342 में अपराध पंजीबद्ध है ,जिसमें आरोपी श्याम सिह के साथी महेश को गिरफ्तार किया गया उसके साथीगण भेरूलाल उर्फ राजा राम ,अर्जुन व बाबू की तलाश करने पर नहीं मिले जो फरार है ।दोनों आरोपी श्याम सिंह पिता मोहन निवासी बिहारिया थाना घटिया जिला उज्जैन ,महेश पिता रामचंद्र निवासी महिदपुर सिटी उज्जैन को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के कब्जे से 125 लीटर ऑयल 35 लीटर की केनो में जप्त से किया गया, कीमत ₹25000 और एक मारुति वैन जिसकी कीमत ₹60000 कुल कीमत ₹85000 का मशरूका जप्त किया गया ।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीमती संगीता सोलंकी, उप निरीक्षक आर एल हुडवे ,सहायक उपनिरीक्षक दूले सिंह डामोर ,प्रधान आरक्षक सगीर खान, आरक्षक दीपक सिंह ,आरक्षक शुभम जोशी ,आरक्षक अखम सिंह ,आरक्षक राजेश की सराहनीय भूमिका रही ।