विशेष खबर

गांधी जयंती के अवसर पर निकाली जाएगी रैली


 


नारीशक्ती रिपोर्टर


ताल। 


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर पुरानी नगर पालिका के भवन के पास स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर प्रातः 10:00 बजे माल्यार्पण किया जावेगा जिसके पश्चात कृषि उपज मंडी समिति ताल से सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ एक सामूहिक रैली निकाली जावेगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर नगर भ्रमण करेगी जिसका मूल उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सामग्री पर प्रतिबंध लगाना होगा जिसके लिए नगर के व्यापारी गण को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी कर उन्हें प्लास्टिक के यूज़ नहीं करने हेतु आग्रह किया जाएगा जिसमें नगर परिषद सीएमओ अशोक शर्मा द्वारा नगर के सभी जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ नागरिकों ,पत्रकार साथियों सभी से विनम्र आग्रह किया है की प्लास्टिक से बनी सामग्री के प्रतिबंध से संबंधित उक्त कार्यक्रम अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावे ताकि ताल नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ नगर बनाया जा सके ।