विद्युत मोटर चोरी के आरोपियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द
नारीशक्ती रिपोर्टर ताल
चोर गिरोह सक्रिय पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है ,कुछ मामलों में पुलिस को सफलता हाथ लग रही है तो कुछ मामलों में पुलिस के दोनों हाथ खाली है ।अभी हाल ही में ग्रामीणों द्वारा कुवे से विद्युत मोटर चोरी के मामले में दो आरोपी पिता-पुत्र को चोरी गई विद्युत मोटर व र्केबल को उकेडे में छिपाकर रख रखी थी को निकला कर आरोपियों को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द किया ।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
पुलिस थाना ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना करता विजय सिंह पिता विक्रम सिंह राजपूत निवासी लसूडिया खेड़ी ने पुलिस थाना ताल पर सूचना कि वो खेती का कार्य करता है उसके कुए पर 5 हॉर्स पावर की विद्युत मोटर एवं केबल लगा रखे थे कि विगत दिनों कोई अज्ञात बदमाश उक्त विद्युत मोटर एवं केबल कुव्वे से चोरी कर ले गया है, जिसकी हमने निगरानी की एवं खोजबीन करते हुए हमें पता चला कि गांव का गजराज सिंह पिता लाल सिंह राजपूत एवं उसका लड़का दिलीप सिंह पिता गजराज सिंह राजपूत दोनों चोरियां करते हैं, जिसकी हमने निगाह रखी तो मैंने व मांगू सिंह पिता कमल सिह राजपूत ने देखा कि गजराज सिंह व उसका लड़का दिलीप सिंह काले रंग की लूज पाईप किसी के यहां से चोरी कर ले जा रहे हैं तो हमने अन्य ग्रामीणों को बुलाया तो हम सभी आरोपियों के घर पर गए जहां पर दोनों आरोपी घर पर ही मिले जिस पर आरोपीगणों से विद्युत मोटर एवं केबल जो फरियादी के कुए से 20 -22 दिन पहले चोरी हुए थे के बारे में पूछताछ करते आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही चोरी की थी व ऊकेडे में छुपा कर रखी है जिस पर लूज पाइप का पूछते बताया कि यह पाइप बने सिंह पिता रूघनाथ सिंह के यहां से चोरी कर लाए हैं ,दोनों आरोपी गणों ने ऊकेड़े के अंदर से विद्युत मोटर एवं केबल एवं लूज पाइप निकाल कर फरियादीगण को दिए। ग्रामीणो ने दोनों आरोपी गण पिता-पुत्र को लेकर पुलिस थाने ताल पहुंचे एवं दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट की ।पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी गण के विरूद्ध धारा 379 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय आलोट में पेश किया ,जहां से न्यायालय द्वारा आरोपीगणो को न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचाने का आदेश दिए ।
__-------------------------_-------------
सूने मकान में चोरी पुलिस ने किया अज्ञात बदमाश विरूद्ध प्रकरण दर्ज
अज्ञात बदमाश सूने मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर मकान में रखे आभूषण पुराने आभूषण चोरी कर ले गया पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध धारा 457 ,380 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस थाना ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी शैतानमल पिता शांतिलाल मेहता जाति जैन उम्र 65 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के सामने कीर्तन कुईया ताल ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ताल तथा रतलाम रहता है ,उसके बच्चे रतलाम में रहते हैं कि सरस्वती स्कूल के सामने कीर्तन कुईया के सामने उसका मकान है जिस पर वह गई रात्रि में 10:00 बजे ताला लगाकर उसके अंबे माता मंदिर के पीछे स्थित ताल के गिरवे रखे मकान पर रात्रि में सोने चला गया था तो आज सुबह जाकर देखा तो मकान का दरवाजा खुला हुआ था एवं मकान का दरवाजे पर ताला भी नहीं था घर में देखने पर कोई अज्ञात बदमाश अलमारी व पेटी में रखे हुए पुराने आभूषण जो सोने और चांदी के थे मकान के अंदर घुसकर आभूषण कीमती ₹45000 को चोरी कर ले गया है पुलिस द्वारा फरियादी की सूचना पर मौका पंचनामा की कार्रवाई कर अज्ञात बदमाश विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। वहीं उक्त मामले में फरियादी ने इस संवाददाता को जानकारी तो बताया कि उक्त चोरी अधिक मात्रा की हो सकती है क्योंकि जो आभूषण चोरी गए हैं वह काफी पुराने थे जिनके बिल वह उपलब्ध नहीं करा सकता है क्योंकि काफी पुराने समय के सोने-चांदी की रकमे थी वं उक्त मामले में पुलिस जांच कर रही है।
__---------------------------------------
अज्ञात बदमाश भैस की दो पाडीया खेत से चोरी कर ले गए
गई रात्रि में ताल थाना के ग्राम आक्याकला के कृषक के कोठड़ी ताल के रास्ते पर खेत पर बंधी हुई भैंस की दो पाड़ियां जिनकी कीमत करीब ₹31000/-की थी को कोई अज्ञात बदमाश गई रात्रि में दोनों पाडीयो की रस्सी काट कर चोरी कर ले गया है । पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए संदिग्ध आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही मामले में खुलासा होने की संभावना है ।वही हम आपको बता दें कि आए दिन विद्युत मोटर एवं केबल चोरी होने की घटनाएं सामने आने पर एक जानकारी संभवतह स्पष्ट होती है कि चोरी गया हुआ माल आखिर कौन लोग खरीदते हैं और वह किसके माध्यम से चोरी गई हुई सामग्री खरीद कर बाजार में पहुंचती है यह भी एक जांच का विषय है?