विवाहिता को शादी का झांसा देकर किया गलत काम आरोपी गण के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

विवाहिता को शादी का झांसा देकर किया गलत काम , चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज


 नारीशक्ती रिपोर्टर
 ताल


   एक विवाहिता  को शादी का झांसा देकर  उसके प्रेमी व   दोस्तों ने  किया दुष्कर्म ,फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया आरोपीगण के विरुद्ध  प्रकरण दर्ज कर जाच  प्रारंभ कर दी है ।


पुलिस थाना ताल की  एक विवाहिता महिला के साथ एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसको बहला-फुसलाकर वहां से अन्यत्र राजकोट गुजरात राज्य में ले गया और वहां पर उसने व उसके दोस्त द्वारा दुष्कर्म किया गया ,पीड़िता ने जैसे तैसे अपनी जान बचाकर उक्त घटना की जानकारी अपने  परीजनो   को दी  ।


 महिला के साथ आरोपी गणों भारत सिंह पिता शंकर लाल बलाई ,राकेश ,जगदीश ,राज बैरागी,- निवासी मोयाखेड़ा पुलिस थाना  राघवी जिला उज्जैन के द्वारा दिनांक 18 -10 -2018 से 18 -08-2019  के मध्य गलत कार्य किया गया,
 जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपीयो  के विरुद्ध अपराध क्रमांक  287 / 19 धारा 344,365,366,376 ,506,34 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है ।उक्त महिला गर्भवती  है।