अवैध तरीके से हो रहे transformer transformer

अवैध तरीके से लग रहे हैं ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर के ऊपर ट्रांसफार्मर


 नारीशक्तीन्यूज.से.
मुजफ्फऱअली


रतलाम जिले के विद्युत वितरण  कार्यालय हाटपिपलिया के अंतर्गत ग्राम बटवाडिया में MPEB के अधिकारी  गांव में अवैध तरीके से लगा रहे ट्रांसफार्मर एवं ग्रामीणों को दे रहे अवैध कनेक्शन सरकार को लगा रहे बिजली के नाम पर लाखों का चूना  का मामला प्रकाश में आया है।


हाटपिपलिया के ग्राम पंचायत बटवाड़ीया  में अवैध तरीके से चल रहा ट्रांसफार्मर अधिकारी  की मिलीभगत से सरकार को लग रहा लाखों का बिजली के नाम पर चुना जब अधिकारी से मीडिया ने चर्चा की तो अधिकारी ने कहा कि हमारे संज्ञान में कोई मामला नहीं है जबकि सूत्रों की माने तो अधिकारी के कहने पर ही ठेकेदार ने ग्रामीणों से ट्रांसफॉमर्स के 25 केवी 200 केवी के  मनमानी मोटी रकम ऐठने का आरोप लगा रहे हैं  ।ग्रामीणों ने मौखिक मीडिया के सामने अपना दुख बया किया जब मीडिया  वहा  गई तो वास्तविक वहां पर 25 केवी ट्रांसफार्मर बिजली के पोल पर लगा हुआ था वही 200 केवी ट्रांसफॉर्मर बैलगाड़ी पर रखा हुआ था। 3 वर्षों से इसी प्रकार चल रहा है जो की लाईनमेन ओर जे ई दोनो ही जिम्मेदार अधिकारी ने आज दिनांक तक कोई ठोस कदम नही उठाया। आखीर इसमे कही न कही दोनो अधीकारीयो की मीली भगत सामने आ रही है  । या फिर एसा लगता है कि अधीकारी अपना आफिस छोडकर फील्ड में कही जाते ही नही है। अगर कल से कुछ घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी किस अधिकारी की रहेगी  इन अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को कभी भी हानि हो सकती है।


इनका कहना है -
      
      "अगर इस प्रकार की ट्रांसफार्मर लगाया है तो उस पर कार्रवाई होगी     ।   मामला मेरे संज्ञान में नहीं है   ।'


सी के जैन 
जूनियर इंजीनियर       हाटपिपलीया जावरा