अवैध उत्खनन के विरुद्ध आखिर कब होगी कार्रवाई
नारी शक्ति न्यूज़ से मुजफ्फर अली जिला रतलाम मध्य प्रदेश...
क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है ,ताल क्षेत्र के अलावा आसपास क्षेत्रों में भी लंबे समय से अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है ,एवं काले सोने का अवैध व्यापार काफी फल-फूल रहा है एवं रातो रात लखपति बन रहे हैं परंतु जिम्मेदार कोई कार्यवाही नहीं करते हैं कार्रवाई के नाम पर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है, पूर्व में ही जो कार्यवाही की गई थी उसमें शासन का करोड़ों रुपए की वसूली अभी अवैध खनिज माफिया पर बकाया है जिसकी वसूली अधर में लटकी हुई है। वर्तमान में भी नगर से कुछ किलोमीटर दुर मुख्य सड़क मार्ग जावरा आगर टू लेन स्थित चंबल नदी पर दिन-रात अवैध उत्खनन जेसीबी मशीन द्वारा किया जाकर चंबल नदी को खोखला किया जा रहा है परंतु जिम्मेदार कंबल ओढ़ कर घी पी रहे हैं ।जिससे जहां शासन प्रशासन की बदनामी होती है, वहीं भ्रष्टाचार भी काफी फलता फूलता है ।चंबल नदी पर खुलेआम दिन रात चंबल नदी का सीना जेसीबी मशीन द्वारा छलनी किया जाता है ।परंतु तत्कालीन अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी उसके उपरांत अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, आम जनता ने शासन प्रशासन से अवैध खनिज माफिया के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है।
इनका कहना है -
चंबल नदी ताल पर हो रहा अवैध उत्खनन का मामला मेरे संज्ञान में है और जल्द ही अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।
श्रीमती भावना सेगर
जिला खनिज निरीक्षक रतलाम।