अवैध उत्खनन के विरुद्ध अब नहीं होगी कार्रवाई अधिकारी के निगरानी में हो रहा उत्खनन

अवैध उत्खनन के विरुद्ध  अब नही  होगी कार्रवाई अधीकारी की निगरानी मे हो रहा उत्खनन


नारीशक्ती न्यूज से.
मुजफ्फऱअली. की रिपोर्ट.
 
क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है ,रतलाम जिले के ताल क्षेत्र के अलावा आसपास क्षेत्रों में भी लंबे समय से अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है ,एवं काले सोने का अवैध व्यापार काफी फल-फूल रहा है परंतु जिम्मेदार कोई कार्यवाही नहीं करते हैं कार्रवाई के नाम पर अधीकारी अपनी जेब भारी कर लेते है, पूर्व में ही जो कार्यवाही की गई थी  उसमे भी कही न कही प्रशासनिक अधीकारीयो का ही फायदा हुआ है   वर्तमान में भी नगर से कुछ किलोमीटर दुर  मुख्य सड़क मार्ग जावरा आगर टू लेन स्थित चंबल नदी पर दिन-रात अवैध उत्खनन जेसीबी मशीन द्वारा किया जाकर चंबल नदी को खोखला किया जा रहा है वही अधीकारी अपनी कुर्षि छोडने को तैयार नही  ।जिससे जहां शासन प्रशासन की बदनामी होती है, वहीं भ्रष्टाचार भी काफी फलता फूलता है ।चंबल नदी पर खुलेआम दिन रात चंबल नदी का सीना जेसीबी मशीन द्वारा छलनी किया जाता है ।परंतु तत्कालीन अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी उसके उपरांत अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है,  इसका कारण आम जनता भी जानती है की अब  प्रशासन दव्वारा अवैध खनिज माफिया के विरुद्ध कोई  कार्रवाई नही होगी