बिना अनुमति के लगे हार्डिंग के संबंध में बैठक आयोजित की गई

*बिना अनुमति के लगे होर्डिंग्स के संबंध में की बैठक आयोजित की गई*


नारी शक्ती न्यूज से
मुजफ्फऱ अली


ताल मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए आदेश की पालना में तहसीलदार पारसमल कुनारा द्वारा जनप्रतिनिधियों स्थानीय अधिकारियों गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार गणों की एक बैठक नगर परिषद ताल पर आयोजित की गई जिसमें नगर में लगे अवैध बिना अनुमति के होर्डिंग्स के संबंध में चर्चा की  गई तथा सभी को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही बैठक में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं स्वच्छता के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्व प्रथम मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक कुमार शर्मा के द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 तथा मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन नियम 2017 के अंतर्गत नगर में लगे बिना अनुमति के विभिन्न क्षेत्रों में लगे हुए बैनर पोस्टर फ्लेक्स तथा अन्य विज्ञापन हटाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं नगर में यातायात की दृष्टि से बाधक न बने एवं नगर की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विज्ञापनों के स्थलों का चयन उपस्थित जनों से वार्तालाप करते हुए निर्धारित किए गए श्री शर्मा द्वारा आने वाले दिनों में वैवाहिक समारोह में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना हो तथा विवाह समारोह के पश्चात फैली हुई गंदगी को सुव्यवस्थित करने के संबंध में उपस्थित धर्मशाला प्रबंधकों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में बिना अनुमति के भवन निर्माण उनका निर्माण मलबा इधर-उधर फैल होने से उन्हें भी नियमानुसार निर्माण अनुमति लेने का आग्रह किया गया बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व्यापारियों आदी को सड़क पर अनावश्यक सामग्री न रखने तथा यातायात हेतु रोड सुगम तरीके से चालू रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए अंत में तहसीलदार पारसमल कुनारा के द्वारा आगामी दिनों में आने वाले राम मंदिर के फैसले को लेकर शांति बनाए रखने एवं  सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्यता को बढ़ावा दिया गया सभी को शांतिपूर्वक सद्भावना के साथ एवं सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करने के संबंध में भी बताया गया कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रमेश मासरे के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नगर परिषद ताल की बैठक में जनप्रतिनिधि बंकट राठौड़ पवन मोदी जब्बार खां राजू माहेश्वरी दिनेश माली अभिषेक सकलेचा अशोक माली नवीन मेहता मशीद खा गोवर्धन पोरवाल  पत्रकार गण रामचंद्र शर्मा मनोज शर्मा ताल घनश्याम सिंह डोडिया जितेंद्र व्यास वाहिद खान पठान प्रकाश चंद्र यति दीपक माहेश्वरी एवं नागरिक गण संजय पितलिया बंसी लाल सेठिया घनश्याम राठौड़ विनोद धनगर कैलाश पोरवाल आदि उपस्थित रहे।