चोरी के मामले में एक युवक पुलिस की गिरफ्त में तुरंत पुष्टि नहीं हो पाई !

चोरी के मामले में एक युवक पुलिस की गिरफ्त में परंतु पुष्टि नहीं हो पाई पूरा गिरोह सक्रिय है विश्वस्त सूत्रों से खबर


 नारी शक्ती.न्यूज.


ताल ।


गुरुवार को एक युवक को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है परंतु उसकी वास्तविक सही से जानकारी पता नहीं हो पाई है कि युवक किस अपराध में पुलिस द्वारा पकड़ा गया है ।सूत्रों ने बताया कि युवक को पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस काजी कुआ क्षैत्र में उसके निवास मकान पर पहुंची तो वह लोगों के मकानों पर दोड लगा दी , पुलिस द्वारा भाग दौड़ कर युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।सूत्र बताते हैं कि उक्त युवक अपने वाहन से चोरी चिकारी की घटनाओं में संलिप्त था एवं चोरी का माल अपने फोर व्हीलर वाहन से सप्लाई करता था ,अवैध रूप से परिवहन करता था अज्ञात चोर गिरोह की मदद करता था,बहरहाल उस मामले में सूत्रों से पता चला है कि  यदि वाकई में युवक चोरी के अपराध में संलिप्त था तो उसका खुलासा क्यों नहीं हो पाया है,खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है   ?