कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सभी का आभार व्यक्त...
इंडिया टीवी से मुजफ्फर अली
उज्जैन संभाग ब्यूरो चीफ
जिला रतलाम मध्य प्रदेश✍.
उच्चतम न्यायालय के फैसले के पश्चात् जिले में सभी के द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं रतलाम जिले की परम्परा को निभाते हुये जिला प्रशासन को दिये गये सहयोग के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त जिलेवासियो गणमान्य नागरिकों धर्मगुरुओं मीडिया के साथियों अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों सदस्यों आदि का आभार व्यक्त करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी इसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाये रखने, रतलाम की भाई चारे की परम्परा को निभाने में सभी अपना सहयोग देंगे ।
दोनो अधिकारियों ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा नियुक्त किये गये विशेष पुलिस पदाधिकारी आगे भी अपनी उपस्थिति बनाये रखते हुये सतत गश्त करते रहेंगे। इस कार्य में वे आमजनो का भी सहयोग लेंगे । अगर किसी के पास कोई सूचना या जानकारी हो तो वे सीधे राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क कर गुप्त रूप से उन्हें यह जानकारी दे सकते है।
साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर भी अनावश्यक कमेंट्स, पोस्ट करने से बचने का सुझाव सभीलोगो को दिया है। उन्होने बताया कि सायबर सेल सतत सोशल मीडिया की मानीटरिंग कर रहा है।
दोनों अधिकारियों ने कहा है कि वे आश्वस्त हैं कि मालवा की आपसी सौहार्द और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा का निर्वाह आगे भी रतलाम जिले के रहवासी निश्चित रूप से सतत करते रहेंगे |