खेत में से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर एक घायल एक की उपचार के दौरान मौत
नारीशक्तीसे.
मुजफ्फऱअली..की रिपोर्ट.
खेत में से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर आरोपीगण ने फरीयादीया व उसके पति के साथ लकड़ी से मारपीट की ,व नंगी नंगी गाली गलौज देकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है ।वहीं उपचार के दौरान फरियादीया के पति की जावरा हॉस्पिटल में मौत हो गई ।
पुलिस थाना ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीयादीया मोहन बाई पति राय सिंह बागरी निवासी पिपलियातूखार के साथ व उसके पति राय सिंह पिता पुना जी बागरी आयु 50 वर्ष के साथ खेत में से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर आरोपीगणों जगदीश पिता पुना, मनोहर पिता जगदीश, राजू पिता जगदीश ,लीला बाई पति जगदीश निवासी पिपलियातुखार ने नंगी नंगी गाली गलौज देकर जान से मारने की कोशिश की ।आरोपी गणों ने फरियादीया व उसके पति के साथ लकड़ी से मारपीट की ।घटना सोमवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग की है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल घायल का उपचार कराया गया एवं फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी गण के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।इसी दौरान गंभीर रूप से घायल हुए राय सिंह पिता पुना जी आयु 50 वर्ष की जावरा के शासकीय हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिसकी पुष्टि पुलिस चौकी खरवा कला के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर एल डुडवे द्वारा की गई है ।पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।