महू नीमच हाईवे पर लूट करने के लिए वृध व्यापारी को गोली मारकर हत्या की गई

महू नीमच हाईवे पर लूट करने के लिये वृद्ध व्यापारी को गोली मारकर की गई हत्या.,


नारी शक्ती से
मुजफ्फऱ अली


रतलामजिले के जावरा मे दिनांक 02.11.2019 को रात्री में करीब 8:00 बजे 100 डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का महू नीमच हाईवें पर तीर्थ पैलेस होटल के सामने एक्टीवा से गिरने से एक्सीडेंट हो गया है तत्काल पुलिस मौके पर पहुची व घायल भंवरलाल मोदी पिता चांदमल मोदी उम्र 65 साल निवासी सोमवारिया जावरा जिला रतलाम को ईलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा घायल द्वारा बताया गया कि उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई  प्राथमिक उपचार उपरांत घायल भंवरलाल मोदी को इलाज हेतु रतलाम व इन्दौर ले जाया गया जहा उच्च स्तरीय विशेष जांचों व आपरेशन के उपरांत करीब 48 घंटे बाद भंवरलाल मोदी के शऱीर से गोली निकाली गई उक्त आपरेशन के पश्चात डाक्टर द्वारा पुष्टी की गई कि भंवरलाल मोदी को कमर में गोली मारी गई जिससे वे घायल होकर नीचे गिर गये  जिस पर यह स्पष्ट हुआ कि अज्ञात बदमाश द्वारा हत्या करने के उद्देश्य से भंवरलाल मोदी पिता चांदमल मोदी उम्र 65 साल निवासी सोमवारिया जावरा जिला रतलाम को गोली मारी  जिसकी दिनांक 04.11.2019 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम पर अपराध क्रमांक 512/19 धारा 307 302 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया 
उक्त अपराध काफी गंभीर प्रकृति का होने व आरोपी द्वारा अरनीया पीथा अनाज मंडी के एक वृद्ध व्यापारी की गोली मारकर  हत्या करने से क्षेत्र में काफी भय का माहौल पैदा हो गया उक्त अपराध की गंभीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील पाटीदार द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा अगम जैन को निर्देशित किया गया  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा श्री अगम जैन के निर्देशन पर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में धरपकड़ हेतु लगाया गया 
उक्त  पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.11.2019 को भंवरलाल मोदी पिता चांदमल मोदी उम्र 65 साल निवासी सोमवारिया जावरा जिला रतलाम की गोली मारकर हत्या करने वाले 4 आरोपियों व 1 बाल अपचारी को इदगाह के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे अपराध में प्रयुक्त 3 मोटर साईकिल 1 पिस्टल मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया  ..