<no title>अयोध्या के मामले में आने वाले फैसले को लेकर एसडीएम एसडीओपी द्वारा किया गया जनसंवाद

अयोध्या के मामले में आने वाले फैसले को लेकर एसडीएम एसडीओपी द्वारा किया गया जनसंवाद


 नारीशक्ती से.
मुजफ्फऱ अली जिला रतलाम


आगामी दिनों में अयोध्या के मामले को लेकर न्यायालय  से फैसला आने वाला है जिसे लेकर रतलाम जिले के आलोट अनुविभागीय अधिकारी चंदर  सिंह सोलंकी एवं एसडीओपी संतोष कुमार दमदोरीया द्वारा पूलिस थाना बरखेड़ाकला ,आलोट एवं पुलिस थाना ताल पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आपने आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर आम जनता से अपील की एवं किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज को किसी को भी फॉरवर्ड नहीं किए जाने की समझाइश देते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा चाहे फैसला जो भी आए हम सभी को मिलजुलकर आपसी सौहार्द बना कर रखना है एवं किसी भी स्थिति में आपसी सद्भाव नहीं बिगड़े इसके प्रयास किए जाने हैं, एवं सोशल मीडिया का सोच समझकर उपयोग करने की समझाईश देते हुए कहा कि  बच्चों को एंड्राइड मोबाइल का उपयोग नहीं करने दे वरना आपत्तिजनक पोस्ट करने या अनावश्यक पोस्ट करने पर किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी और संबंधित के विरुद्ध उचित नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावेगी ग्रुप एडमिन उससे भी आपने अपील की की  ओन्ली ग्रुप एडमिन मैसेज अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर  एक्टीव  कर ले  ताकि अनावश्यक  पोस्ट नहीं आ सके
ताल  बैठक में नायब तहसीलदार रमेश मसारे ,शहर काजी हाफिज मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे।