रतलाम पुलिस द्वारा आने वाले फैसले को देखते हुए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न..
इंडिया टीवी न्यूज़ से मुजफ्फर अली.संभाग चीफ ब्यूरो. रतलाम मध्य प्रदेश..
रतलाम जिले के जावरा में आज रतलाम पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में राम मंदिर के फैसले को देखते हुए एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की जावरा शहर के हर वर्ग के गणमान्य व्यक्ति एवं जावरा शहर के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे आज इस कार्यक्रम में हर समाज की नागरिकों की उपस्थिति को देखकर यह लग रहा था की जावरा शहर में आज भी कौमी एकता के रूप से लोग आपस में भाईचारा रख कर के हर त्यौहार को मनाते हैं आज यहां भारी संख्या में हर वर्ग के नागरिकों को देख कर के उज्जैन संभाग के आईजी राकेश गुप्ता भी जावरा शहर के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा एवं आपकी रक्षा के लिए हर वक्त हर जगह मौजूद रहेगी बशर्ते आप लोग हर बातों को लेकर के संयम बनाकर रखें और यदि कोई भी व्यक्ति अमन चैन पर खलल पैदा करने का प्रयास करेगा उस पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी शहर के कुछ बुद्धिजीवियों ने जावरा शहर की यातायात व्यवस्थाओं को लेकर के अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी और भी व्यक्तियों ने अपने सुझाव स्कूली बच्चों की काउंसलिंग करने की बात का सुझाव दिया जिससे कि बाल अपराधों पर अंकुश लगेगी उज्जैन संभाग के आईजी राकेश गुप्ता डीआईजी गौरव राजपूत पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी कलेक्टर रुचिका चौहान ने विशेष रुप से इन सभी के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आपके हर एक सुझाव को अमल में लाया जाएगा कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी ऐसे ग्रुप में ऐसी कोई भी पोस्ट ना करें जिससे कि लोगों मैं अशांति पैदा हो कार्यक्रम का आभार सीएसपी जावरा अगम जैन ने किया