शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के फरार प्राचार्य .एंव लैखापाल धोखाधड़ी व गबन के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,न्यायालय ने जेल पहुंचाने के दिऐ आदेश
नारीशक्ती न्यूज
ताल.
आलोट पुलिस को अपराध क्रमांक 307 /2018 के प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय आलोट पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों को न्यायिक हिरासत में जिला जेल पहुंचाने का आदेश दिये गये ।
पुलिस थाना आलोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोट पुलिस थाने पर अपराध क्रमांक 307/ 2018 धारा 420 ,409 आईपीसी के आरोपीगण शीलादार दावर पिता धन सिंह दावर भिलाला निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आलोट ,अब्दुल नासिर पिता अब्दुल कादिर नि .स्टेशन रोड जावरा को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपीगणों को बुधवार को न्यायालय आलोट पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा 20- 11 -19 तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचाने के आदेश दिए गए । उक्त मामले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य अब्दुल नासिर खान व आरोपी शीलादार दावर लंबे समय से फरार थे जिनको आखिरकार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। व सलाखों के पीछे पहुंच ही गए।