ताल में आए दिन मुख्य मार्गों पर लगता है जाम - एसडीएम ने दिये उचित कार्रवाई का आश्वासन
नारीशक्ती
रिपोर्टर ताल
ताल नगर के मुख्य मार्गों पर आए दिन लगता रहता है जाम, जिससे नगर का यातायात अवरुद्ध हो कर आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ।दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग जाती है जिससे सभी को असुविधा होती है। इसी प्रकार नगर के कई म
स्थिति उत्पन्न होती है ।व कई व्यक्तियों द्वारा अपने भवनों का निर्माण किया जाता है तो उसका मटेरियल भी बीच रोड पर ही कई कई दिनों तक पड़ा रहता है ,जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है नालियां जाम हो जाती है, जिससे भी आम जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।ईसी प्रकार नगर में कई परिवार सर्व संपन्न हो गए हैं जो वास्तव में खुशी की बात है उनको बहुत-बहुत बधाई परंतु उनमे से कतिपय के द्वारा अपने चार पहिया वाहनों को जहां-तहां रोड के समीप खड़ी कर देते हैं , जिससे भी आवागमन में अव्यवस्था होने से भी जाम की स्थिति निर्मित होती है। पार्किंग की सही-सही व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति निर्मित होती है। एवं कई बड़े लोडिंग ट्राला वाहन भी मुख्य मार्गों में प्रवेश कर जाते हैं जिस कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे कई कारण है जिससे ताल नगर में यातायात व्यवस्था बेहाल होती है एवं कई बार इमरजेंसी में भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,मरीजों के वाहन को भी आवागमन में जाम में फंसना पड़ता है ,जिससे कभी-कभी मरीजों की जान पर बन आती है ,तो कभी-कभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ता है ।उक्त समस्याओं को लेकर नगर परिषद की बैठक में एवं पुलिस थाना ताल पर आयोजित होने वाली शांति समितियो की बैठक में कई बार आम जनता के द्वारा ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी कोई समस्या का निराकरण नहीं हो पाता है। जबकि बैठकों में बड़े ही जोर-शोर से उक्त समस्याओं को हल करने के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण आम जनता को आश्वस्त करते हैं परंतु बावजूद इसके वर्षों से समस्याएं नगर में मुंह बाहे खड़ी है परंतु कार्रवाई के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरे के समान कार्रवाई कर अपना अपना कर्तव्य की इतिश्री करली जाती है ।इस और जिम्मेदार ध्यान दें ताकि आगमन सुचारू रूप से बना रहे और आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसी प्रकार आवारा मवेशी की समस्याओं को लेकर भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिसे लेकर भी पूर्व में शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अस्थाई रूप से समस्या का समाधान किया जाएगा परंतु समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पाया।
आशा है कि जिम्मेदार अवश्य ही उक्त गंभीर जनसमस्याओं को लेकर संज्ञान लेंगे एवं समस्या का स्थाई हल करने के प्रयास कर उचित कार्यवाही भी करेंगे ताकि स्थाई रूप से समस्या का हल हो सके।
इनका कहना है-
उक्त समस्या आपके माध्यम से प्राप्त हुई है ,मैं दिखावाता हूं जो भी नियम अनुसार उचित कार्रवाई होगी कार्यवाही की जाएगी ।
चंदर सिंह सोलंकी
अनुविभागीय अधिकारी आलोट