इंदिरा गृह ज्योति योजना
दीनदयाल नगर के शांतिलाल का माह नवंबर का बिजली का बिल मात्र 93 रूपए आया
✍..
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लागू की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना का जिले के हजारों आम आदमियों को लाभ मिल रहा है वे बिजली के भारी बिलो से मुक्ति पा चुके हैं। बिजली बिल भरने के तनाव से भी मुक्त हो चुके हैं। रतलाम जिले में सवा दो लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिल रहा है, वे 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली का लाभ ले रहे हैं। उनका प्रत्येक माह का बिजली का बिल 100 रूपए के आसपास आता है।
रतलाम शहर के दीनदयाल नगर के रहवासी शांतिलाल रामलाल का माह नवंबर का बिजली का बिल मात्र 93 रूपए आया है। माह नवंबर में उनका कुल विद्युत देयक 329 रूपए बना, इसमें राज्य शासन द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 229 रूपए की सब्सिडी शांतिलाल को प्रदान की गई, बचे मात्र 100 रूपए रुपए, अब इसमें भी अग्रिम जमा पर लगभग 2 रूपए ब्याज तथा अन्य समायोजन 5 रूपए घटाकर शांतिलाल का बिजली का बिल मात्र 93 रूपए का बना है। शांतिलाल खुश है, उसका परिवार भी खुश है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को हृदय से धन्यवाद देते हैं।