खुलेआम बिकता पेट्रोल प्रशासन मौन,,,,,,,,,
मुजफ्फऱ..अली
नारीशक्ती न्यूज़ जिला
रतलाम मध्य प्रदेश.
संपूर्ण रतलाम जिले में धारा 144 लगी हुई होकर प्रभावशील है ,जिसमें जिला कलेक्टर महोदय के स्पष्ट दिशा निर्देश है कि पेट्रोल पंप संचालक किसी भी स्थिति में है किसी भी उपभोक्ता को बॉटल या किरणों में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे ,विक्रय नहीं करेंगे परंतु उसके बावजूद भी ताल क्षेत्र में खुलेआम अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ डीजल एवं पेट्रोल ,पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा विक्रय किया जाकर खुलेआम बेचा जा रहा है, खुलेआम डीजल पेट्रोल पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा बेचा जा रहा है एवं कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ।उक्त आदेश का पालन कोई भी पेट्रोल पंप संचालक संचालक करना ही नहीं चाहता है संबंध में जब आज गुरुवार को नारीशक्ती की टीम ने भ्रमण किया तो पाया कि पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम बॉटल पानी की खाली बोतल में व 30 -35 लीटर की केन में डीजल विक्रय किया जा रहा है ।पेट्रोल-डीजल विक्रय कर रहे हैं । नायब तहसीलदार रमेश पसारे से संपर्क करने पर आप ने बताया कि धारा 144 प्रभावशील है और पेट्रोल पंप से किसी भी स्थिति में एवं बाटल में डीजल पेट्रोल विक्रय करना प्रतिबंधित है ।मामला संज्ञान में आया है ।खाद्य अधिकारी को अवगत कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी एवं कलेक्टर महोदय के आदेश का पालन कराया जाएगा। dवहीं उक्त संबंध में जब इस संवाददाता द्वारा एस आर पेट्रोल पंप आलोट रोड ताल से चर्चा करना चाही तो चर्चा नहीं हो पाई।वही पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा कोई भी जवाब देने से मना कर दिया।