नारीशक्ती की खबर पर लगी मुहर
पान व्यवसाई पान की दुकान की आड़ में कर रहा था सट्टे का अवैध कारोबार , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
इंण्डिया टीवी..
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर एक पान व्यवसाई पान की दुकान की आड़ में अवैध रूप से सट्टे का कारोबार कर रहा था जिसे पुलिस द्वारा दबिश देकर सट्टा पर्ची उपकरण सहित नगदी राशि जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
हम आपको बता दें कि प्रसारण द्वारा पूर्व में प्रमुखता से खबर का प्रकाशन कर ध्यान आकृष्ट कराया था कि"" ताल नगर में कुछ स्थानों पर प्रतिष्ठित परिवार के यूवको द्वारा अवैध सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं ,जिसमें विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि लाखों रुपए की बीसी की राशि एक युवक सट्टे की खाई वाली में हार गया जिसे लेकर नगर में कई प्रकार की जनचर्चाए व्याप्त है । एवं संबंधित द्वारा अब बीसी के लाखो रूपये अवैध जुए सट्टे में हारने के बाद अब रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि शासन-प्रशासन के लिए जांच का विषय है कि ऐसा कौन कौन लोग हैं जो इस बड़े स्तर पर अवैध धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं किसके संरक्षण में अवैध धंधा फल-फूल रहा है ? रातो रात लखपति बनने की चाह में कई युवा अवैध जुऐ सट्टे की गिरफ्त में पाए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है वह भी हाईटेक हो चुका है ऑनलाइन चल रहा है? इस बढ़ते काम को कौन रोकेगा?
उक्त खबर के प्रकाशन के उपरांत आखिरकार पुलिस प्रशासन द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को लगाते हुए कुछ दिन पूर्व एक आरोपी से खाईवाल से ₹4500/- रूपये जप्त किए थे तो वहीं सोमवार को पुनः कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुकेश पिता तेजमल पोरवाल आयु 40 वर्ष निवासी हॉस्पिटल रोड ताल जो करवाखेड़ी माधोपुर मार्ग पर सुलभ कांप्लेक्स के समीप अपनी पान की दुकान में दुकान संचालन की आड़ में अवैध रूप से सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा था जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी से ₹9650 व सट्टा उपकरण लीड पेंन सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हम आपको बता दें कि ताल नगर में जुआ सट्टे का अवैध कारोबार जहां हाईटेक हो चुका है वहीं खेत खलिहान पर भी खुलेआम जुआ सट्टा का संचालन हो रहा है और यह नहीं यहां पर बड़ी मात्रा में बाहर से जुआरी सटोरीयो का आना जाना लगा होकर है , जुआ सट्टा खेलने आते हैं और लाखों रुपए के दाव लगाकर वारे न्यारे कर रहे हैं एवं नगर की युवा पीढ़ी को अवैध धंधे की गिरफ्त में ले रहे हैं ,मोबाइल सट्टा भी जोरों पर चल रहा है,आशा की जानी चाहिए कि उक्त बड़े स्तर पर बड़े खाई वालों एवं एवं बड़े रैकेट का पर्दाफाश भी भविष्य में होने की संभावना बनी हुई है।