फर्जी बिलों की भरमार शासन को लगाया करोड़ों का चूना

*फर्जी बिलों की भरमार*
*शासन को लगाया करोड़ो का चुना*


नारी शक्ती न्यूज
जिला रतलाम मध्य प्रदेश


रतलाम जिले कीआलोट  जनपद पंचायत  मे  व्यापारियो द्वारा सरपंच सचिव की सांठगांठ से पंचायतों में फर्जी रेती गिट्टी  बिल लगाए जा रहे हैं जिनमें से कई दुकाने तो कागज पर चल रही है इन दुकानों से सीमेंट, सरिया,  रेत, गिट्टी, मुरम,  ईट सहित अन्य सामग्री पंचायत को सप्लाई की जा रही है ऐसे ही एक फर्म कान्हा इंटरप्राइजेज आलोट व साई इंटरप्राइजेस के नाम से पंचायत को सामग्री सप्लाई की गई है मजे की बात तो यह है कि उक्त  फर्म या तो पूरी सामग्री खुद ही  फैक्ट्री लगा कर निर्माण कर रही है या उन्होंने रेत एवं गिट्टी खदानो का ठेका ले रखा है क्योंकि उस फर्म संचालक  द्वारा पंचायतों में लाखों रुपए का  बिल तो लगाए है  लेकिन फर्म द्वारा किसी भी प्रकार टेक्स आदयगी के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है केवल सादे कागज पर फर्म का नाम अंकित कर बिल बना कर पंचायत को लाखों की सामग्री सप्लाई कर की जा रही है जानकारों की माने तो अगर उक्त  फर्म की जांच  कराई जाए तो  टैक्स चोरी के मामले सहित फर्जी बिल भी लगाने का मामला स्पष्ट हो जायेगा। इस संबध मे आलोट जनपद सी.ई.ओ.  गोरधनलाल मालवी द्वारा मौखीक तौर पर बिल के फर्जी होने की पुष्टि की गई है एवं मामला सामने आने पर व्यापारियो मे हडकंप मचा हुवा है एवं एक फर्म ने अपनी वेल्डीगदुकान होते हुए रेती गिट्टी ईट सीमेन्ट सरीया . मोटरबंधाई. हेन्डपम्प सुधरई तक के बिल लगा रखे है जबकी उक्त संचालक का हमारी जांच के अनुसार इस प्रकार की कीसी भी सामग्री से कोसो तक कोई नाता नही है              एवं पंचायत दर्पण पर सभी बिलो को अॅान लाईन कर करोडो का चुना प्रशासन को पांच वर्षों मे लगा चुका है परन्तु अन्य विभाग चुप्पी साधे हुवे है


          *इनका कहना है*
 उक्त बिल फर्जी हे शिकायत होने पर जांच की जाएगी और   फर्जी बिल पाए जाने पर  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
 *(आलोट जनपद सीईओ गोरधन लाल मालवीय)*