संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने ली इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

जस्टिस होगा भी और दिखेगा भी


संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने ली इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक


इंदौर 
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज ज़िले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर साफ़ कहा कि माफ़िया के ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह स्पष्ट संदेश है कि समाज विरोधी संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही की जाए। उन्हें किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाए। आम आदमी के हित में जस्टिस होना भी चाहिए और यह दिखना भी चाहिए। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी के निर्देश पर शीघ्र ही कलेक्टर कार्यालय में पुलिस और राजस्व प्रशासन का एक संयुक्त शिविर लगाया जाएगा, जहाँ पर माफ़ियाओं के विरुद्ध शिकायतें सुनी जाएंगी। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि संगठित और कुत्सित इरादों के साथ अपराध करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए।
सायंकाल कमिश्नर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव, आयुक्त नगर निगम आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सर्वश्री युसुफ़ कुरैशी, सूरज वर्मा, अवधेश गोस्वामी, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय, उपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना सौलंकी, परिवहन उपायुक्त  संजय सोनी  एवं सहकारिता, माइनिंग, आबकारी के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


ब्लैकमेलिंग सहित 11 विषय चिन्हित  
बैठक में संभागायुक्त्त आकाश त्रिपाठी ने 11 ऐसे प्रमुख विषयों को चिन्हित किया है, जहां कार्यवाही की जाना है। इनमें फिरौती, जमीन पर कब्जा करना, सहकारी समितियों के माध्यम से जमीन कब्जाना, परिवहन, आबकारी, गैर कानूनी कालोनी बसाना, ड्रग, मिलावट, चिटफण्ड, ब्लैकमेलिंग, अवैध उत्खनन सम्मिलित हैं।